राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए बिलासपुर से हजारों कांग्रेसी रायपुर रवाना
कांग्रेस के 85 वी राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिवस आमसभा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसजन ,बस और कार से रायपुर जाएंगे , जिनका खाने-पीने की व्यवस्था भोजपुरी टॉलप्लाज़ा में कई गई है ,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी दी गई है ,जिसके लिए अध्यक्ष द्वय 22 फरवरी से लगातार अपने कार्यो का निर्वाहन कर रहे है ,अध्यक्ष द्वय पीसीसी डेलीगेट्स होने के नाते कई विभागों के काम को देख रहे है , 26 फरवरी को बिलासपुर से 20 बसे जा रही है जिसमे 1000 से अधिक कार्यकर्ता प्रस्थान करेंगे ,जबकि शहर के निर्वाचित जन प्रतिनिधि, प्रदेश पदाधिकारी, निगम, मण्डल, बैंक, बोर्ड आयोग के पदाधिकारीगण, महापौर,ज़िला पंचायत अध्यक्ष,सभापति सहित बड़ी संख्या कांग्रेस नेता रायपुर में डेरा डाले हुए है , बिलासपुर नगर निगम के पार्षद राजेश शुक्ला,अजय यादब, अब्दुल इब्राहिम,साईं भास्कर, शेख असलम, भरत कश्यप, सीताराम जायसवाल, सुरेश टण्डन, राम प्रकाश साहू, बजरंग बंजारे, श्याम कश्यप साखन दरवे, सहित अन्य पार्षदों को बसों की जिम्मेदारी दी गई है ।अतः इन पार्षदों से सम्पर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी और महापौर रामशरण यादव ने सभी कांग्रेसजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेसजन आमसभा में शामिल हो ,क्योकि कांग्रेस के इतिहास प्रथम बार कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ में हो रहा है ,जिसमे सभी राष्ट्रीय लीडरशिप ,सभी प्रदेशों के लीडर शामिल हो रहे है ,इस अधिवेशन से कांग्रेस की 2024 के आमचुनाव की रणनीति तय होगी एवं कांग्रेसजनों को बहुत सीखने ,समझने का मौका मिलेगा ।
अतः
आमसभा में प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय सचिव, विधायक, आयोग, मंडल, निगम,अपैक्स बैंक, बोर्ड के पदाधिकारीगण, महापौर, ज़िला पंचायत अध्यक्ष, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष,अरपा बेसिन प्राधिकरण ,मंडी , सभापति,निर्वाचित जन प्रतिनीधिगण, ज़िला कांग्रेस/शहर कांग्रेस/सभी ब्लाक कांग्रेस कमेटी / सभी ज़ोन के पदाधिकारीगण,सेवादल, महिला कांग्रेस,युवा कांग्रेस,नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत के पार्षद,एमआईसी सदस्य, एल्डरमेन,ज़िला पंचायत /जनपद के सदस्य गण, एनएसयूआई,आईटी सेल, सोशल मीडिया, मोर्चा, विभाग , प्रकोष्ठ सहित सभी अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारीगण,कांग्रेस कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों।