राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी ही करेगी प्रदेश का विकास : महेंद्र राजपूत

फरीदाबाद. राष्ट्रीय सर्वजन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र कुमार राजपूत ने ग्राम जाजरू के इंडस्ट्रीज एरिया में  राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता दिनेश कुमार  विश्वकर्मा के अलावा अभिनेता एवं गायक दिवाकर विश्वकर्मा के साथ शिरकत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र कुमार राजपूत का वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश पांचाल,  रमेश पांचाल,  पुष्पेंद्र कुमार पांचाल व कुलदीपक ने पगड़ी बांधकर सम्मान किया और कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया
 इस अवसर पर बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने जगदीश पांचाल को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने के साथ-साथ पार्टी में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रमेश पांचाल और हरियाणा प्रदेश प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार पांचाल को नियुक्ति पत्र देकर विधिवत रूप से पार्टी की टोपी  और पटका पहनाकर  उनका सम्मान किया l    इस अवसर पर  राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारी भी  मुख्य रूप से शामिल रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र कुमार राजपूत ने बैठक के दौरान राजनीतिक पार्टियों को  आड़े हाथों लेते हुए  कहा कि आजादी के बाद सभी सत्तासीन पार्टियां जाती-धर्म में बांटने के बाद जनमानस के साथ छल कर अपना उल्लू सीधा कर रही है। उन्होंने बताया की आजादी के पहले जितनी समस्याएं देश में थी अब उससे हजार गुना बढ़ गई है देश में जितनी भी सरकार  अभी तक आई हैं सभी ने देश को लूटने का काम किया है  इसी के साथ सम्पूर्ण देश की हालात और अर्थव्यवस्था आईसीयू में अंतिम सांसे गिन रहा है।

उन्होंने कहा की कोरोना काल में भी सरकार  विफल साबित हुई है उन्होंने देशवासियों को आह्वान करते हुए कहा की सिर्फ विकास के नाम पर ही वोट देनी है ताकि देश का संपूर्ण विकास हो सके। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जगदीश पांचाल ने   बताया कि कांग्रेस और भाजपा पार्टी के साथ हमने कार्य किया है और हम किसी पार्टी का विरोध नहीं करते लेकिन विश्वकर्मा समाज के लिए इस सरकार ने अभी तक कुछ नहीं किया यहां तक कि सरपंच पद के लिए भी आरक्षण विश्वकर्मा समाज को नहीं मिला है उन्होंने कहा की अगर हमारी सरकार हरियाणा में आती है तो निष्पक्ष होकर विकास कार्य किए जाएंगे और शिक्षा स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा जो कि अभी तक किसी भी सरकार ने शिक्षा स्वास्थ्य और बेरोजगारी की तरफ ध्यान नहीं दिया है उन्होंने बताया कि हमारी सरकार अगर सत्ता में आती है तो हम झूठे वादे नहीं करेंगे हम सिर्फ और सिर्फ विकास कार्य करेंगे और 36 बिरादरी को साथ लेकर हर तरह से पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे उन्होंने बताया की मौजूदा सरकार  में सरकारी स्कूलों सरकारी हॉस्पिटलों की हालत बहुत खराब है अगर हमारी सरकार प्रदेश में आती है तो सबसे पहले हॉस्पिटल और सरकारी स्कूलों का सुधार किया जाएगा जो सुविधा प्राइवेट स्कूल में है वही सुविधा सरकारी स्कूल में कराई जाएगी और जो सुविधा प्राइवेट हॉस्पिटल में होती है वही सुविधा प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटल में भी कराई जाएगी जिससे आमजन गरीबों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े।  उन्होंने बताया की हम जनता के बीच मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे और जन जन की आवाज बनकर विकास कार्य  कराएंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से नेम सिंह नंबरदार, नवाब सिंह रावत, वरिष्ठ समाजसेवी एवं गायिका सुनीता पांचाल के अलावा कुलदीपक  जोगेंद्र सिंह विश्वकर्मा सहित  अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!