April 28, 2024

‘राधे-राधे नहीं बोला तो कट जाएगी बिजली; जितनी जोर से बोलोगे, उतना मिलेगा करंट’

लखनऊ. अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने तैयारिया शुरू कर दी है और लोगों का विश्वास जीतकर प्रचंड जीत के इरादे से जनविश्वास यात्रा शुरू की गई है. बीजेपी की जनविश्वास यात्रा जब मंगलवार को हाथरस के सादाबाद पहुंची, जहां यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) बिजली आपूर्ति को लेकर अजीब बयान दिया.

‘राधे-राधे नहीं बोला तो कट जाएगी बिजली’

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने कहा, ’24 घंटे बिजली चाहो तो राधे-राधे बोलो. बिना व्यवधान के बिजली चाहो तो राधे-राधे बोलो. जितनी जोर से बोलोगे, उतना ही अधिक करंट आएगा और जो राधे राधे नहीं बोलेगा, उसकी बिजली कट जाएगी.’

‘बीजेपी की सरकार बनी तो 24 घंटे मिलेगी बिजली’

श्रीकांत शर्मा (Shrikant Sharma) ने कहा, ‘अगर साल 2022 में बीजेपी की सरकार बनी तो सादाबाद में 24 मिनट भी बिजली नहीं जाएगी और 24 घंटे आपूर्ति होगी.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने सबको मुफ्त राशन देने का काम किया और बहन-बेटियों की सुरक्षा दी. इसके अलावा धारा 370 हटाई और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया.’

हर घर में कमल खिलाना है: श्रीकांत शर्मा

योगी सरकार के मंत्री ने कहा, ‘पिछले चुनावों की तरह इस बार के चुनाव में भी हर घर में कमल खिलाना है और आपको पिछला रिकॉर्ड तोड़कर दिखाना है. सरकार ने हर वर्ग के लिए काम करके दिखाया है.’ एटा के सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि पिछली बार भाजपा ने परिवर्तन यात्रा चलाई थी और परिवर्तन करके दिखाया. इस बार जन विश्वास यात्रा आपके पास पहुंची है, इसलिए इस बार कमल 325 प्लस होना चाहिए.

2017 के चुनाव में बीजेपी को मिली थीं 312 सीटें

2017 में हुए विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने 384 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 39.67 फीसदी वोट मिले थे. बीजेपी ने 312 सीटों पर जीत दर्ज कर प्रचंड बहुमत हासिल किया था. वहीं बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने 403 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन उसे केवल 19 सीटें और 22.23 फीसदी वोट मिले थे. पिछले चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था.

समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से समझौता कर 311 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जबकि सहयोगी कांग्रेस ने 114 सीटों पर किस्मत आजमाया था. चुनाव में सपा को केवल 47 सीटें ही मिलीं और उसको 21.82 फीसदी वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस केवल 7 सीटें ही जीत पाई थी और उसे 6.25 फीसद वोट मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post LoC के उस पार से हुई ‘खुराफात’, सेना ने लाउडस्‍पीकर से कहा ‘खबरदार’, भागे पाकिस्‍तानी
Next post SP नेताओं के 30 ठिकानों पर IT की छापेमारी, मिले 86 करोड़ की अघोषित आय के प्रमाण; 1.12 करोड़ कैश बरामद
error: Content is protected !!