रिहायशी इलाके में अवैध ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय बंद करने की मांग, पार्षद दुर्गा सोनी ने आयुक्त को लिखा पत्र
बिलासपुर.संत रविदास नगर वार्ड क्रमांक 34 के पार्षद दुर्गा सोनी ने वार्ड में अवैध ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय को बंद करने की मांग नगर निगम आयुक्त से की है।पार्षद दुर्गा सोनी ने बताया कि नगर निगम रिहायशी इलाके जैसे सरजू बगीचा मेन रोड मेडिकल कॉम्प्लेक्स मेन रोड रिहायशी इलाके में अवैध ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय किया जा रहा है।जिसमे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।तथा मेरे द्वारा कई बार मौखिक शिकायत के बाद भी आज दिनांक तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नही की गई।तथा आज दिनांक तक अवैध ट्रांसपोर्ट का कार्य लगातार जारी है।जिसमे उक्त वार्ड के नागरिकों में रोष व्याप्त है।तथा मुझे भी नागरिकों द्वारा लगातार शिकायत प्राप्त हो रही है।अतः जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त अवैध ट्रांसपोर्ट को तत्काल बंद कराते हुए तत्काल हटाया जाए।अन्यथा मेरे द्वारा वार्ड के नागरिकों के साथ चक्काजाम की कार्रवाई की जावेगी।जिसकी समस्त जवाबदारी निगम प्रशासन की होगी।