लॉकडाउन के कारण रात में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा
बिलासपुर. कोरोनावायरस कोविड-19 की खलनायकी ने शासकीय कामों पर बहुत बुरा असर डाला है। इस जानलेवा वायरस से निपटने के लिए देशभर के साथ छत्तीसगढ़ में लागू हुए लॉक डाउन ने सरकारी निर्माण कार्यों की गति को ठप कर दिया है। पुराने प्रताप चौक के आगे अरपा नदी पर बूढ़े पुल के बगल में बन रहे निर्माणाधीन नए पुल का निर्माण कब का पूरा हो चुका होता, अगर लाक डाउन नहीं होता। वहीं महाराणा प्रताप चौक में चल रहा नए ओवरब्रिज का काम भी काफी आगे बढ़ गया होता। कमोबेश यही हाल शहर के प्रस्तावित रिवर व्यू 2, और अरपा भैंसाझार परियोजना के साथ ही तकरीबन मर चुकी शहर की सीवरेज परियोजना की मौत-मिट्टी या कफन दफन का काम हो हो ही चुका होता। सारे के सारे काम अटके-लटके पड़े हैं। ऐसे में लॉक डाउन के चलते सड़कों पर पसरे सन्नाटे का फायदा उठाते हुए अमृत मिशन वालों ने अपना काम तेज कर दिया है। इसके अधिकारी कर्मचारी शहर में जगह-जगह रात के सन्नाटे में (एक्सीवेटर)लेकर सक्रिय होने लगे हैं। उनके द्वारा बची खुची जगहों में सड़कें खोद कर गहरे गड्ढों में पाइपलाइन बिछाने के काम की गति बढ़ा दी गई है। कल बुधवार की रात को भी आठ बजते ही, अमृत मिशन वालों के कोकड़े देवकीनंदन चौक जा पहुंचकर ताबड़तोड़ काम में भिड़ गए। और वहां सड़क की खुदाई कर पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया। लाक डाउन के कारण सड़कों पर पसरे सन्नाटे से उन्हें मदद भी मिलती रही। पर अफसोस, शहर में 9 बजे के आसपास शुरू हुई बारिश ने उनका काम बिगाड़ दिया। और काम करने में परेशानी होने लगी। फिर भी वे काम निबटाने की जिद में अड़े रहे। और बारिश पानी के बीच भी तभी माने जब, देवकीनंदन चौक में गड्ढे कर अमृत मिशन की पाइप लाइन बिछाने का काम आखिरकार पूरा कर लिया गया।