वाहनों से डीजल चोरी करने वाले आरोपी मस्तूरी पुलिस के हत्थे चढ़े

बिलासपुर. मस्तूरी क्षेत्र में लगातार हो रहे थे चोरी से ग्रामीण के साथ पुलिस भी परेशान रही कुछ दिनों से मस्तूरी पुलिस चोरी की अलग अलग मामले को सुलझाने में पुरी तरह से जुटे हुए और अब ग्रामीणों को अब पुलिस पर विस्वास जगने लगी हैं कि चोरी के मामले  में मस्तूरी पुलिस अब चोरो को पकडने में अफलता हासिल कर रही हैं वही  मस्तूरी पुलिस पेट्रोलिंग गस्त पर निकली हुई थी इस दौरान एटीएम, बैंक, पेट्रोलपंप को देखते जयरामनगर की ओर मुआयना में पेट्रोलिंग में तैनात जवानों द्वारा किया जा रहा था इसी बीच जयरामनगर के पास रेलवे फाटक में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखा जिसे देख पेट्रोलिंग पार्टी सजग हो गई उन्होंने युवक के पास जाकर पूछताछ की, इस दौरान युवक में पुलिस को गुमराह करने लगी आखिरकार  युवक ने अपना नाम त्रिलोचन चंद्राकर पिता सैख़िलाल चंद्रकार उम्र 20 साल निवासी बिरगहनी बलौदा बाजार जिला जांजगीर चम्पा  बताया। युवक रात में डीजल चोरी करने के लिए निकला था रात में वह गतोरा रोड में खड़े ट्रक से डीजल चोरी करना बताया जिसे सुखरीपाली राखड़ डेम के पास झड़ियों में छुपा रखा था जहा पुलिस पार्टी द्वारा  35 लीटर डीजल आरोपी त्रिलोचन चन्द्राकर से बरामद किया गया वहीं पूछताछ पर उसने बताया कि डीजल चोरी में उसका एक और साथी उमराव पाटले पिता हेम प्रकाश पाटिल किस वर्ष निवासी बिरयानी भी शामिल रहता है 4 से 5 रोज पहले ही हाईवे से दोनों मिलकर डीजल चोरी किए थे जो उमराव पाटले के घर बिरगहनी में छुपा कर रखे हैं जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह द्वारा अपने अधिकारियों को अवगत कराया और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, के निर्देश में उप पुलिस
अधीक्षक मुख्यालय पर्वयवेक्षण  में थाना प्रभारी फैजुल शाह की टीम जांजगीर जिले के बिरगहनी गांव में आरोपी उमराव पाटले के मकान पर दबिश दी जहां उमराव पाटले कब्जे से 40 लीटर का डीजल बरामद हुआ, पूछताछ पर दोनों आरोपियों द्वारा चुराई गई डीजल बेचकर प्राप्त पैसे से अपनी शौक पूरी करना बताएं जिले के अन्य थाने में तथा सरहदी में भी आरोपियों की अन्य अपराधिक  रिकार्ड की जानकारी ली जा रही है इस मामले में दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है  उक्त कार्यवाही में  सहायक उपनिरीक्षक तोप सिंह क्षत्री, आरक्षक ख़ेमेश पाल, दीपक साहू, रघुनाथ रेड्डी, मिथलेश सोनी  कि सराहनीय  भूमिका रही । आरोपियों के पास से पुलिस ने 75 लीटर डीजल, एक हीरो की डीलक्स बाईक सीजी 11 एएन 5224 को बरामद किया गया है। जब्त सामान की कुल कीमत 35000 रुपए आंकी गई है। मस्तूरी पुलिस ने आवश्यक वस्तु विनिमय अधिनियम के तहत पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायायिक रिमांड में भेज दिया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!