विधानसभा चुनाव में पर्यवेक्षक के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला असम के लिए हुए रवाना
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल असम विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाये गए है । मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव के तर्ज पर असम चुनाव की तैयारी कर रहे है और छत्तीसगढ़ के अपनी अनुभवी टीम को असम चुनाव में जिम्मेदार सौंप रहे है ,पूर्वमें 20 सदस्यीय टीम जिसमे राजेश तिवारी, विनोद वर्मा, शैलेश नितिन त्रिवेदी, अटल श्रीवास्तव आदि शामिल है असम पहुंच चुके है और बीत, सेक्टर, जोन स्तर पर बैठक व सभा ले रहे है ,दूसरी टीम जिसमे 15 लोग शामिल है बिलासपुर से संयुक्त महामंत्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रदेश महमन्त्री अर्जुन तिवारी और उत्तम वासुदेव शामिल है , ये नेता गण गुवहाटी पहुचने के बाद प्रभार वाला विधान सभा मे जाकर बूथ, सेक्टर, व जोन कमेटियों की मीटिंग लेंगे, सभा करेंगे और कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने का गूढ़ सिखाएंगे । अब तक उन्ही नेताओ को भेज गया है जिन्हें संगठन और चुनाव मैनेजमेंट का अच्छा अनुभव है । राजेन्द्र शुक्ल पूर्व ज़िला अध्यक्ष, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जैसे पदों में रहकर लम्बे संघर्ष किया है ,पिछले 5 वर्षों में लगातार आंदोलन और किसान यात्रा कर कांग्रेस को नई ऊंचाई तक पहुंचाया ,बिल्हा विधान सभा से प्रत्त्याशी भी रहे ,वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संयुक्त महामंत्री के पद पर है ,राजेन्द्र शुक्ला संघर्ष के नाम से जाने जाते ,और मुख्यमंत्री के करीबी और विश्वासपात्र है । मुख्यमंत्री की टीम असम चुनाव में निश्चित दिलाएगी ।