वृहद आदिवासी कार्यक्रम का आयोजन मानिकचैरी में

बिलासपुर. ग्राम मानिकचैरी के गोड़वाना भवन परिसर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर वृहद आदिवासी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से श्री कवासी लखमा उद्योग, आबकारी एवं वाणिज्य मंत्री ने कहा कि आदिवासी दिवस ही एक ऐसा आयोजन है। जो पूरे विश्व में 9 अगस्त को एक साथ मनाया जाता है। उन्होंने आदिवासियों के मांग पर ग्राम मानिकचैरी में आदिवासी बालक छात्रावास बनाने की घोषणा की। साथ ही जगह उपलब्ध कराने पर इस क्षेत्र के ग्रामीणों के विकास के लिये फुड पार्क बनाने का आश्वासन दिया। मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि इस क्षेत्र में उद्योग लगाने पर जमीन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने इस अवसर पर कहा कि इस क्षेत्र के आदिवासी भाईयों को उद्योग में साझेदारी का मौका मिलना चाहिये। इस अवसर पर बिलासपुर क्षेत्र के सांसद अरूण साव एवं बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने भी सभा को संबोधित किया और इस अवसर के लिये आदिवासी भाई बहनों को बधाई दी। मानिकचैरी के आदिवासी बालिकाओं की टोली ने सुआ नृत्य प्रस्तुत किया एवं आमाटोली के आदिवासी भाईयों ने करमा नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें मंत्री लखमा ने मंच से उतरकर मांदर में थाप देने लगे व साथ में करमा नृत्य करने लगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुमन सिंह पैकरा कर रहे थे। कार्यक्रम के समापन पर पाली-तानाखार विधायक मोहितराम ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में पूर्व मस्तूरी विधायक श्री दिलीप लहरिया, श्री सुभाष परते, श्री विजय केशरवानी, श्री शंकर यादव, श्री डी.पी.ठाकुर, श्री वेद सिंह मरकाम, श्रीमती वंदना उईके, श्री राजीव धु्रव, श्रीमती त्रिवेणी पोर्ते सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।