April 19, 2024

गुम, अपहृत बालक / बालिकाओ की बरामदगी हेतु चलाया गया विशेष अभियान

10 दिवस के भीतर 07 प्रकरणो में 02 बालक 06 बालिका बरामद
बिलासपुर.  पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अंतर्गत विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक गुम बालक / बालिकाओ की बरामदगी करने के निर्देश दिये गये है, जिसके परिपालन में  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा )  पूजा कुमार के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह सरकंडा पुलिस द्वारा अलग—अलग टीम तैयार कर गुम बालक / बालिकाओ की बरामदगी हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत थाना सरकंडा पुलिस द्वारा विगत 10 दिवस के भीतर कुल 08 प्रकरणों में 07 बालिका एवं 02 बालक को बरामद कर परिजनो के सुपुर्द कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अपहृत बालक / बालिकाओ से संबंधित अपराध का विवरण निम्नानुसार है :
1. अपराध क्रमांक 566 / 2019 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब।
2. अपराध क्रमांक 660 / 2023 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब |
3. अपराध क्रमांक 597 / 2023 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब।
4. अपराध क्रमांक 663 / 2023 धारा 363 भादवि गुम / अपहृत 02 बालक दस्तयाब |
5. अपराध क्रमांक 482 / 2023 धारा 363 366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट, गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब, आरोपी करन उर्फ राजा यादव पिता नरेश यादव उम्र 18 वर्ष निवासी सरगांव मुंगेली गिरफ्तार |
6. अपराध क्रमांक 547 / 2023 धारा 363, 366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट, गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब, आरोपी विधि से संघर्षरत् बालक गिरफ्तार |
7. अपराध क्रमांक 662 / 2023 धारा 363366, 376 भादवि 4, 6 पॉक्सो एक्ट, गुम / अपहृत बालिका दस्तयाब, आरोपी भुवन वंशकार पिता दिलीप वंशकार उम्र 19 वर्ष निवासी बंधवापारा सरकण्डा गिरफ्तार |
प्रकरण की उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक फैजुल होदा शाह, उनि. एच. आर. यदु., उनि राज सिंह, सउनि रमेश ध्रुव, सउनि रमेश ओरके, सउनि प्रदीप यादव, म.प्र.आर. संगीता नेताम, प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, धर्मेंद्र साहू, राहुल सिंह, सोनू पाल, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, संजीव जांगड़े, मनोज बघेल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तारबाहर पुलिस की कार्यवाही,अन्य जिला से आकर चोरी कर सामान ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार
Next post आरपीएफ बिलासपुर तथा पुलिस थाना तोरवा की संयुक्त कार्रवाई
error: Content is protected !!