वेटिंग रूम में चोरी की फिराक में घूम रहे दो पकड़ाये

बिलासपुर. वेटिंग रूम में चोरी की फिराक में घूम रहे दो लोगों को जीआरपी ने पकड़ा है।जीआरपी पुलिस ने बताया कि दिनांक 01/01/20 को रेलवे स्टेशन बिलासपुर के द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय मे समय 12:30 बजे टास्क टीम बिलासपुर एवं जीआरपी बिलासपुर की संयुक्त कार्यवाही में दो संदिग्धों को पकड़ा गया पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता क्रमशः(1)  जितेंद्र भोईदार पिता-स्व.  दैतारीलाल उम्र-50 वर्ष  निवासी-बैलादुला थाना-चक्रधरनगर जिला-रायगढ़ (छ ग) (2) राजू यादव पिता चैतराम यादव उम्र-47 वर्ष निवासी-तलभट्टा पारा थाना-खेतराज जिला-संबलपुर (ओडिशा) बताया, आगे की पूछताछ में  उन्होंने स्वीकार किया कि यात्री सामानों  की  चोरी  करने  हेतु  आए थे अतः  पूछताछ उपरांत जीआरपी  बिलासपुर द्वारा  उनके विरुद्ध Case/No.01/20 दिनांक 01/01/20 U/S-41(2),109 Crpc. एवं GRP/BSP Case/No.02/20 दिनांक 01/01/20 U/S-41(2)109 Crpc. पंजीबद्ध किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया |

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!