श्रीलंका में चुनाव से पहले 90 लोग गिरफ्तार

कोलंबो.श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले मतदाताओं को धमकाने के जुर्म में कम से कम 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी. द्वीपदेश में चुनाव शनिवार को होना है. पुलिस के प्रवक्ता रुवान गुणाशेकर ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को लोगों से 100 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं, जिनमें कहा गया है कि पिछले महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल होने के बाद से अब तक एक राजनीतिक पार्टी के समर्थकों की उन्हें धमकियां मिलती रही हैं. इस सिलसिले में 90 राजनीतिक समर्थकों को गरफ्तार किया गया है.
गरफ्तार किए गए लोगों पर धमकी देने, मारपीट करने और किसी उम्मीदवार के पक्ष वोट करने के लिए दबाव डालने का आरोप है.गुणाशेकर ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर देशभर में गुरुवार से लेकर अब तक 60,000 पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है.