May 5, 2024

आइसलैंड, ग्रीनलैंड और नार्वे के 31 लोगों का रूस में प्रवेश निषेध

पश्चिमी देशों की ओर से अपने राजनयिकों और आम लोगों के प्रवेश पर लगाए जा रहे प्रतिबंधों पर रूस (Russia) भी लगातार पलटवार कर रहा है. अब उसने आइसलैंड, ग्रीनलैंड, Faroe Islands और नार्वे के 31 लोगों के रूस में प्रवेश पर बैन लगा दिया है. रूस ने अपने दूतावासों को आदेश जारी किया है कि इन देशों के लोगों को वीजा जारी न किया जाए.

4 देशों पर रूस ने की कार्रवाई 

जानकारी के मुताबिक रूस ने जवाबी कार्रवाई में आइसलैंड के 9, ग्रीनलैंड के 3, Faroe Islands के 3 और नॉर्वे के 16 लोगों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है. रूसी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि रूस (Russia) के खिलाफ यूरोपीय संघ की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों में ये चारों देश भी शामिल हो गए हैं. इसलिए उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए ये कदम उठाया गया है.

31 नागरिकों पर लगाया गया बैन

मंत्रालय के मुताबिक जिन 31 लोगों पर बैन लगाया गया है, उनमें कई सांसद, कारोबारी, मीडियाकर्मी, एकेडमिशियन और गवर्नमेंट सेक्टर से जुड़े लोग हैं. आरोप है कि इन लोगों ने अपने-अपने देशों में रूस विरोधी बयानबाजी को बढ़ावा दिया और और रूसी (Russia) विरोधी कार्यक्रमों में भाग लिया. इसलिए उन्हें दंडित करने के लिए ये कदम उठाया गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक इन चारों के बैन किए गए 31 लोगों को रूस की स्टॉप-लिस्ट में जोड़ा गया है. साथ ही उनके रूस में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. अगर वे किसी तरह रूस (Russia) आने वाले जहाज पर सवार भी हो जाते हैं, तब भी उन्हें प्लेन से नीचे नहीं उतरने दिया जाएगा और वहीं से वापस लौटा दिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मुस्लिमों के खिलाफ जंग घोषित कर दी :
Next post रूस-यूक्रेन युद्ध में हुई खतरनाक डॉल्फिन्स की एंट्री, पल भर में दे सकती हैं मौत
error: Content is protected !!