संभागायुक्त ने धान खरीदी की समीक्षा की, बारदाने की व्यवस्था पर दिये सख्त निर्देश


बिलासपुर. संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा और मुंगेली में धान खरीदी और बारदाना व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में मार्कफेड के प्रबंध संचालक अंकित आनंद और तीन जिलों के कलेक्टर उपस्थित थे। संभागायुक्त कार्यालय में आज सायं आयोजित बैठक में मार्कफेड के एम डी  आनंद ने तीनों जिलों में बारदानों की उपलब्धता की जानकारी ली। पीडीएस की दुकानों से लक्ष्य के अनुरूप बारदाने एकत्र करने का उन्होंने निर्देश दिया। विशेषकर मुंगेली जिले को इस सम्बन्ध में अधिक तत्परता दिखाने कहा। उन्होंने मिलर्स से सख्ती से बारदाने एकत्र करने का निर्देश दिया। मिलर्स को समितियों में 50 प्रतिशत बारदाने वापस करने की बाध्यता होनी चाहिये, उसी स्थिति में उन्हें डिमांड ऑर्डर जारी किया जायेगा। आनंद ने कहा कि छोटे किसानों के धान की खरीदी प्राथमिकता से की जाये। डॉ. अलंग ने कहा कि हर सोसाइटी में क्षमता के अनुरूप उचित बफर लिमिट तय कर लें। यथाशीघ्र मिलर्स के पास से बारदाने वापस आयें। साथ ही यह ध्यान रखें कि मिलिंग का कार्य प्रभावित न हो। संग्रहण केन्द्रों से पुराने बचे हुए धान के उठाव की भी समीक्षा की गई। अंकित आनंद ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मिलर्स गत वर्ष के शेष धान नहीं उठायेंगे तो उसका इस बार लक्ष्य कम कर दिया जायेगा। डॉ. अलंग ने कहा कि अंतर्जिला संग्रहण केन्द्रों में पड़े हुए धान को मिलर्स प्राथमिकता से उठायें। मुंगेली जिले में गुणवत्तापूर्ण धान खरीदी की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। बैठक में बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, जांजगीर-चाम्पा के कलेक्टर यशवंत कुमार तथा मुंगेली कलेक्टर पी.एस एल्मा सहित मार्कफेड के तीनों जिलों के डीएमओ, खाद्य अधिकारी एवं सहकारिता विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!