May 6, 2024

20 हजार की चोरी मामले में 41 लाख जब्त कर जाचं में जुटी पुलिस ने फरार आरोपी को जबलपुर में पकड़ा, 12 लाख और मिला

बिलासपुर.  दिनॉक 21.05.23 की प्रर्थीया सरजोनी साहू पति तुलसी राम निवासी अभिषेक नगर बिलासपुर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21.05.2023 के सुबह 11.00 बजे अपने पविार के साथ बबल्स वाटर पार्क गये हुये थे, उसी दौरान तीन नकाबपोश आरोपियों द्वारा इसके मकान में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर नगदी एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन बिलासपुर में अपराध पंजीबद्ध का विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान विवेचना दौरान घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम तैयार कर आरोपियों का पतासाजी किया गया। प्रकरण में पूर्व में सात आरोपियों से नगदी रकम 41,20000/ रूपये एंव सोने चांदी के आभुषण किमती लगभग 3 लाख रूपये बरामद कर जप्त किया गया सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है प्रकरण में अन्य आरोपी फरार चल रहे थे जिनकी पुलिस को सरगर्मी से तलाश थी, फरार शेष आरोपियो की तलाश लगातार जारी थी, इसी कडी मे फरार आरोपी सतीश कश्यप उर्फ गोलु कश्यप का पतातलाश किया जा रहा था, जो अन्य आरोपियो के गिरफ्तार हो जाने से अपना मोबाईल बंद कर फरार हो गया था। जिसके संबंध में तकनिकी जानकारी एकत्र की गई, जिसके दीगर प्रदेश मध्यप्रदेश जबलपुर में अंतिम ठिकाना होने की सूचना प्राप्त हुई कडिया जोडते हुये, पुलिस टीम जबलपुर म0प्र0 रवाना हुई, जो आरोपी द्वारा अपना मोबा. बंद कर लिया गया था कोई पता नही चल रहा था। पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम से रात-दिन एक कर आरोपी सतीश कश्यप का पतातलाश किया गया, जो पतातलाश दौरान आरोपी अर्न्तराज्यीय बस स्टैण्ड जबलपुर में छिपा पाया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा पकडकर हिरासत में लेकर थाना लाया गया पूछताछ पर आरोपी द्वारा चोरी किए गए रकम एवं आभूषण को अपने घर पर रखना एवं कुछ रकम व जेवर मुकेश कोरी को देना बताया आरोपी सतीश कश्यप की निशानदेही पर मारुति सेलेरियो कार क्रमांक सीजी 10 ए जे 9604 एवं नकदी रकम 12, 38000 एवं चांदी का जेवर जप्त किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है । प्रकरण में 01 अन्य आरोपी फरार है पतासाजी एवम विवेचना जारी है.

पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को दी जानकारी

प्रार्थीया श्रीमती सरोजिनी साहू द्वारा मकान से 20 हजार नगदी रकम एवं सोने चांदी के आभूषण चोरी होने के संबंध में थाना सिविल लाइन में अपराध दर्ज कराया गया था विवेचना दौरान प्रकरण के आरोपियों से अब तक कुल 53,58000 बरामद कर जप्त किया गया है। उक्त बरामद नगदी रकम 53,58000के संबंध में प्रकरण की प्रार्थिया से पूछताछ एवम् अन्य तथ्यों की भी जानकारी हासिल की जा रही है। प्रकरण में बरामद नगदी रकम 53,58000 और उनके स्रोत की जांच हेतु इनकम टैक्स विभाग को आज पत्राचार किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मोटर साइकल में शराब तस्करी करने वाले दो लोगों को तोरवा पुलिस ने पकड़ा
Next post 2 जून को कांग्रेस का बस्तर संभाग सम्मेलन
error: Content is protected !!