सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस नुक्कड़ नाटक एवं यातायात जागरूकता शिक्षा का आयोजन किया गया


बिलासपुर. यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिवस के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउंड में एन0सी0सी0, स्काउट गाइड एवं विद्यालय के छात्र, छात्राओं को यातायात जागरूकता शिक्षा प्रदान किया गया जिसमे स0उ0नि0 उमाशंकर  ने सभी को यातायात नियमो का पालन करने प्रतिज्ञा भी दिलाई इस अवसर पर जहा विद्यालय के गुरुजन उपस्थित रहे एवं निरीक्षक श्री टेस्पोट्टा  उस्थित रहे. इसी कड़ी में आज दोपहर 3 बजे पुराना बस स्टेंड यातायात के अधिकारी उमाशंकर, राकेश तिवारी के साथ सेंट जेवियर स्कूल सरकंडा बिलासपुर की टीम द्वारा  श्री एस0 मंडल जी के नेतृत्व में एक शिक्षाप्रद नुक्कड़ नाटक का प्रभावी तरीके से मंचन किया गया ताकि आम जनता यातायात के प्रति जागरूप हो सके। यातायात सप्ताह कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 14 जनवरी 2020 को विद्यालय महाविद्यालयों में प्रबंधन द्वारा यातायात सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन एवं यातायात निबंध प्रतियोगिता सड़क दुर्घटना एवं रोकथाम में आम नागरिकों की भूमिका विषय पर आयोजित की गई थी जिसका आयोजन स्कूल एवं कालेज स्तर पर संस्था द्वारा ही किया गया।  31 वा सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन के कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 15 जनवरी 2020 को यातायात विषयक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन जिसका विषय यातायात जागरूकता संबंधी रहेगा जोकि संबंधित शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा आयोजित किया जाएगा जिसका मूल्यांकन सड़क सुरक्षा आयोजन समिति द्वारा किया ।जाएगा।इसी कड़ी में 15 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड कार्यक्रम स्थल के पास यातायात सड़क सुरक्षा आयोजन समिति एवं हीरो मोटोकॉर्प  इंद्रजीत सिंह एवं सौरभ मजूमदार के नेतृत्व में *स्लो बाइक प्रतियोगिता* दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रखी गई है जिसमें महिला एवं पुरुष दोनों ही वर्ग भाग ले सकेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!