सरकंडा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझाई चोरी की गुत्थी


बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  प्रार्थी  विष्णु यादव पिता स्वं दुर्गा प्रसाद यादव पार्षद वार्ड न0 55 निवास  रपटा चौक चांटीडीह बिलासपुर छ0ग0 थाना उपस्थित आकर दिनांक 28.09.2020  को रिपोर्ट दर्ज कराया ।कि सब्जी मंडी के पास शिवमंदिर के बगल में मेरा प्लाट एवं मकान तथा सेड हैं। जहां लोहे ,टीन, लकडी के पुराने सामान एवं छड तथा लोहे के एंगल लोहे दरवाजा आदि रखे हुए हैं। दिनांक 27.09.2020 की रात्रि में कोई अज्ञात चोर मकान के दरवाजे का ताला तोडकर  अंदर घुसकर घर में रखे  लोहे के छड से बनी कालम की जाली  ,लोहे के एंगल , टीन के छोटे छोटे सामान, अलग से रखी हुई ,छड तथा प्लास्टिक के डिब्बा बडा बडा , ड्रिल मशीन , सटर का कवर, बिजली मीटर पुराना वाला , बैटरी पुराना वाला , कुलर का कवर , लोहे का का पाईप आदि सामानों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया हैं । जो लगभग 4000 रू कीमती का हैं  रिपोर्ट पर अपराध धारा  379  भारतीय संविधान के तहत मामला दर्ज कर  अज्ञात आरोपी की पता तलाश आरंभ की गई  जो दौरान पता तलाश की संदिग्ध व्यक्ति  रोहित तिवारी पिता स्वर्गीय श्याम तिवारी उम्र 19 वर्ष पता चाटीडीह रामायण चौक को हिरासत में लेकर  पूछताछ किया गया जो पूछताछ करने पर दिनांक घटना को जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया समस्त सामान बरामद किया गया है  आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर  न्यायालय पेश किया गया है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!