सीसीटीवी कैमरे की मदद रेलवे के स्टेशन की चप्पे – चप्पे पर सुरक्षा की निगरानी

बिलासपुर.  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनो मंडलों के रेल सुरक्षा बल के द्वारा यात्रियों की शत-प्रतिशत सुरक्षा को सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती हमेशा से ही रही है । इस चुनौती से निपटने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 17 महत्वपूर्ण स्टेशनों में 421 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है, जिनकी मदद से स्टेशनों के प्लेटफार्मों एवं पूरे स्टेशन परिसरों पर कड़ी निगरानी रखी जाती है । रेल सुरक्षा बल के द्रारा सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग में किसी भी प्रकार के  संदेहास्पद व्यक्ति या घटना के सामने आते ही तुरंत ही उस पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाती है ।  इन 17 स्टेशनो में लगाए गए सीसीटीवी की जानकारी इस प्रकार है – बिलासपुर मंडल के 5 महत्वपूर्ण स्टेशनों में लगाये गए है जिनमें रायगढ़ में – 9, चांपा में – 8, बिलासपुर में – 85, शहडोल स्टेशन में – 8 एवं कोरबा स्टेशन में 8 इस प्रकार बिलासपुर मंडल के 5 महत्वपूर्ण स्टेशनों में कुल 118 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है ।इसी प्रकार रायपुर मंडल के रायपुर स्टेशन में -75 कैमरे, दुर्ग स्टेशन में – 26 कैमरे एवं डीआरएम ऑफिस परिसर में 07 कैमरे लगाये गए है, इस प्रकार रायपुर मंडल के अंतर्गत कुल 108 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है । नागपुर मंडल के  9 महत्वपूर्ण स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है जिनमें इतवारी में –19, कामटी काम्पटी में 13, तुमसर में 13, गोंदिया में 87, बालाघाट में 12, डोंगरगढ़ में 15, राजनांदगांव में 15, भंडारा में 13 एवं छिंदवाडा में 8 है । इस प्रकार नागपुर मंडल के अंतर्गत कुल 195 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!