सोशल डिस्टेंसिंग के साथ रक्तदान शिविर आयोजित,150 यूनिट रक्त एकत्र हुए
बिलासपुर. सन्त शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में थैलासीमिया पीड़ित बच्चों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सैकड़ो की संख्या में पहुंचने के बावजूद भी सोशल डिस्टेंस का भरपूर खयाल रखा गया । वहीं हर रक्तदाता को सेफ़्टी किट प्रदान कर प्रशंसा पत्र के माध्यम से उनका उत्साहवर्धन किया गया।शिविर के आयोजकों में जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी , हिन्दू एकता संगठन , बिलासपुर सतनामी समाज सहित विभिन्न समाजों के युवाओं का योगदान रहा ।कार्यक्रम संयोजक सजंय मतलानी ने बताया कि बिलासपुर शहर में जिस स्तर की सहायता थैलासीमिया पीड़ित बच्चों को जज़्बा के माध्यम से मिल रही है , ये अपने आप में पूरे भारत मे एक उदाहरण है ।
साल के बारह महीने लगातार शिविरों का आयोजन कर जहां इन बच्चों के माता पिता को डोनर के लिए भटकने से मुक्ति मिल गई है , वहीं दूसरी ओंर इन परिवारों पर जो आर्थिक बोझ पड़ा करता था अब उस से भी आज़ादी मिल गई है इन्हें बिना किसी शुल्क के प्राइवेट ब्लड बैंक से निःशुल्क ब्लड मिलना , बिना पैसे खर्च किए ब्लड ट्रांसफर करने का सामान मिल जाना , साथ ही हज़ारो रुपये जो प्राइवेट हॉस्पिटल में लग जाते थे , उस से भी ये परिवार अब मुक्त हो गए हैं , श्री शिवम मेडिकल स्टोर मुंगेली नाका, और सृष्टि चिल्ड्रन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रूपेश अग्रवाल जी की मदद से और टीम जज़्बा द्वारा की जा रही मेहनत से अब थैलासीमिया पीड़ित बच्चों का जीवन सरल और सहज बन गया है ।एक वक्त था जब खून के दलालों के चंगुल मे फस कर ये माँ बाप अपनी जमा पूंजी लुटा कर अपने बच्चों के लिए ब्लड की व्यवस्था किया करते थे । पर अब हालात बदल गए हैं ।
टीम जज़्बा इन परिवारों के लिए निरंतर फरिश्ता बन कर कार्य कर रही है ।आगे भी इसी तरह से इन बच्चों और अन्य मरीज़ों की सहायता की जाएगी टीम द्वारा ऐसा वादा सभी सदस्यों ने किया है ।कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर सतनामी समाज द्वारा जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी और संयोजक संजय मतलानी द्वारा किए जा रहे मानवता के कार्यों के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
समाज के द्वारा शिविर को सफल बनाने में जज़्बा टीम के सदस्य व समस्त अधिकारी शामिल रहे जिसमे संयोजक संजय मतलानी , अध्यक्ष विनय वर्मा , उपाध्यक्ष मो. कलाम व महेंद्र चतुर्थी , सचिव राजवीर पटेल व मो. नियाज़ , उत्तम साहू , शुभम प्रेमानी , पूनम पंडा , वसीम कुरैशी , रत्नेश सोनी , प्रकाश देबनाथ , पौसरा से आकाश सिंह , शुभम मोटवानी , रोमेश साहू , सज्जाद , विकास यादव और हिन्दू एकता संगठन की ओंर से अजय कुलपहाड़ी , राजा पांडेय , आनंद दुबे , युवराज तोडक़र , अभय सोनी , आकाश सरकार , संदीप गंधर्व , बृजेश सिंह , प्रतीक तिवारी बिलासपुर सतनामी समाज से वरिष्ठ राजमहन्त दशेराम खाण्डे, एच.आर. दिवाकर, अनुज टण्डन, मनभजन साहेब टण्डन, सागर बंजारे, महेन्द्र चतुर्थी, मनमोहन साहेब टण्डन, संजय भास्कर, चित्रकान्त लहरे, संतोष बांधे, देवेन्द्र ओगरे व अन्य सामाजिक-जन उपस्थित रहे।