May 12, 2024

बहुत हुई महंगाई की मार, गद्दी छोड़ो मोदी सरकार : मोहन मरकाम

बिलासपुर. बहुत हुई महंगाई की मार, गद्दी छोड़ो मोदी सरकार के नारे के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 8 किलोमीटर सिरगिट्टी से तिफरा तक पदयात्रा के समापन अवसर पर यदुनंदननगर के बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बाते कहीं। सभा को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि आज से 7 साल पहले झूठ बोलकर भाजपा ने केन्द्र में सरकार बनाई और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने, 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का वायदा, 15 लाख रूपये खाते में जमा करने का वायदा झूठा निकला ही, मोदी सरकार की नीतियों से देश के किसान, मजदूर, मध्यम वर्गीय परिवार सरकारी कर्मचारी लगातार परेशान एवं हलाकान है, वहीं डीजल और पेट्रोल की बढ़ती हुई महंगाई, खाद्य तेलों की महंगाई, सब्जियों की महंगाई ने गरीबों की थाली से दाल और सब्जी गायब कर दिया है, शिक्षा महंगा, मकान बनाना महंगा, जनता त्रस्त हो चुकी है, दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार जिसे आप सभी ने 15 साल के बाद मौका दिया, सरकार बनते ही माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कर्जा माफ किया, 2500 रूपये में धान खरीदना चालू किया, राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 9000 प्रतिएकड़ किसानों के खातों में डाला, गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी, नरवा, घुरवा, घरूवा, बारी के माध्यम से स्व सहायता समूह के महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया। भूपेश बघेल सरकार तीन साल से लगातार गरीबों के जेब और खाते में पैसे डाल रही है और मोदी सरकार उसमें डाका डालने का काम कर रही है। सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव ने कहा कि आपदा में अवसर तलाशने वाली केन्द्र की मोदी सरकार ने डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ाकर 4लाख करोड़ रूपये करोनो काल में भी कमाये, जिसमें से 150 करोड़ का कर्जा माफ अपने व्यापारिक मित्रों का बैंकांें के माध्यम से किया, जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल प्रति बैरल 115 से 125 डॉलर था, तब यूपीए सरकार के समय  65 से 72 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल डीजल के दाम है, आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 65 से 72 डालर प्रति बैरल है, तब पेट्रोल डीजल का दाम 110 से 125 रूपये प्रति लीटर है, लूटने का काम सरकार कर रही है। सभा को युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी, बिल्हा की छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने भी संबोधित किया, महंगाई और बेरोजगारी युवाओं को लेकर अपनी बात रखी। मंच पर अपेक्स बैंक अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन मंडलअ ध्यक्ष अटल श्रीवास्त, प्रदेश उपाध्यक्ष जिले के प्रभारी चुन्नीलाल साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वाणी राव, प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, जन जागरण अभियान के संयोजन महामंत्री पियूष कोसले, युवा कांग्रेस प्रभारी एकता ठाकुर, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, पूर्व विधायक सियाराम कोशिक, ब्लाक अध्यक्ष गीतांजली कौशिक, महिला अध्यक्ष अनिता लव्हात्रे, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, महिला नेत्री अंबालिका साहू, जागेश्वरी वर्मा, योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह उपस्थित थे। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने संचालन किया, स्वागत उदबोधन एवं यात्रा का उद्देश्य जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया और आभार प्रदर्शन ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी साहू ने किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी, प्रभारी एकता ठाकुर तीन दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे, सरगांव, नयापारा, सिरगिट्टी मोड़, बन्नाक चौक, काली मंदिर, वार्ड नं. 10, 11, 12 में अध्यक्ष का अतिथिय स्वागत हुआ, फिर जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं ब्लाक कांग्रेस तिफरा द्वारा आयोजित 8 किलोमीटर की पदयात्रा में नेताद्वय ने भाग लिया, यात्रा सिरगिट्टी से प्रारम्भ हुई, पूरे सिरगिटटी का भ्रमण करते हुए जनजागरण अभियान पदयात्रा तिफरा पहुंचे, जहां सभा का आयोजन हुआ। पदयात्रा में कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लाक पदाधिकारी, सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित बिलासपुर नगर निगम के सभी पार्षद, एल्डरमेन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पंचायत प्रतिनिधियों की मंत्री से मुलाकात, अंकित समेत नेताओं ने बताया, विकास के लिए करें मदद
Next post भाजपा का चक्का जाम बेशर्म नौटंकी का नमूना : कांग्रेस
error: Content is protected !!