May 4, 2024

जल जीवन मिशन के कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे कमिश्नर और कलेक्टर


बिलासपुर. तखतपुर विकासखंड के ग्राम लाखासार के गड़रियापारा में जल जीवन मिशन के तहत सोलर पम्प के माध्यम से हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा, जिसका कार्य प्रगति पर है। संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग व कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज इस मोहल्ले में भ्रमण किया। वे हितग्राहियों से उनके घरों में जाकर मिले और बातचीत की। जल जीवन मिशन के अंतर्गत शामिल इस मोहल्ले की जनसंख्या 244 है। इस योजना से सभी 30 घर लाभान्वित होंगे। इस योजना की लागत 23.26 लाख रुपये है। अब तक 13 घरों में रेट्रोफिटिंग कर दी गई है और उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रहा है। शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा।  संभागायुक्त व कलेक्टर ने ग्राम के सरपंच से कहा कि योजना से सभी घर लाभान्वित हों और सबको शुद्ध पेयजल मिले इसकी वे मॉनिटरिंग करें। उन्होंने प्रत्येक टेप नल के पास सोख्ता पिट बनाने कहा जिससे पानी व्यर्थ नहीं जायेगा और जमीन का जल स्तर रिचार्ज होगा। महिलाओं ने अधिकारियों को बताया कि पहले पेयजल के लिये घर के बाहर हेंडपम्प तक जाना पड़ता था लेकिन अब उन्हें प्रसन्नता है कि जल जीवन मिशन से घर में ही शुद्ध पेयजल की सुविधा मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संभागायुक्त व कलेक्टर ने तखतपुर में एसडीएम व तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
Next post स्कूली सफाई कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
error: Content is protected !!