स्कूल से पंखा चोरी करने वाले अपचारी बालक सहित दो खरीददार सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़े


बिलासपुर. 8 मई 2020 को  प्रार्थीया श्रीमती शांति सहाय पति प्रमोद कुमार सहाय उम्र 61 वर्ष पता c-32 अज्ञेय नगर थाना सिविल लाइन प्रधान पाठिका चिंगराजपारा शासकीय प्राथमिक शाला के द्वारा थाना सरकंडा उपस्थित आकर इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि 15 दिन पूर्व वह विजिट करने आई थी. उसके बाद विजिट कर समस्त गेट में ताला लगा कर चली गई. विकास खंड शिक्षा अधिकारी के आदेश आया कि स्कूल में साफ सफाई किया जाना है जाकर देखा तो हाई स्कूल का दरवाजा का ताला टूटा हुआ था कोई अज्ञात व्यक्ति स्कूल के अंदर घुसकर बिजली की वायरिंग नष्ट कर बजाज कंपनी के 6 पंखों को चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में अपराध धारा 457 380 भा द वि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान लगातार अज्ञात आरोपी की पतासजी की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 04.08.2020 को हमराह स्टाफ के चिंगराजपारा कबीर चौक के पास संदिग्ध बालक को पकड़कर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया जिसने अपने दो नाबालिग साथियो के साथ मिलकर अटल आवास के सामने स्थित शासकीय स्कूल के मेन गेट से अंदर घुसकर प्राथमिक शाला के चैनल गेट का ताला तोड़कर रात्रि में स्कूल का मेन स्विच गिराकर लाइट बंद कमरे के पंखे को खोल कर चोरी करना तथा चोरी किए गए दो पंखा को चोरी किए गए दो पंखा को गुर्जर उर्फ बहोरन मानिकपुरी के पास बेचना एवं एक पंखा को अपने घर में रखना तथा 3 पंखा को  सत्यनारायण कबाड़ी के पास बेचना  बताया पूछताछ के आधार पर कबाड़ी एवं एक खरीददार से बरामद किया गया  संपत्ति को खरीदने पर से धारा 411 जोड़ी गई जिन को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपि – एक विधि से संघर्षरत बालक एवं 1. गुज्जर उर्फ पवन दास मानिकपुरी पिता गोविंद दास मानिकपुरी  उम्र 45 साल निवासी प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना सरकंडा. 2. सत्यनारायण वाहने(कबाड़ी)  पिता शेर सिंह वाहने उम्र 55 साल  पता प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना सरकंडा आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शनिप कुमार रात्रे, बीआर सिन्हा उप निरीक्षक  धर्मेंद्र वैष्णव  आरक्षक बलवीर सिंह ,आशीष राठौर , राकेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!