स्वच्छ स्टेशन थीम पर स्टेशन, सरकुलेटिंग एरिया एवं नालियों का वृहद सफाई अभियान

बिलासपुर. स्वच्छता-सप्ताह के पांचवे दिन 20 सितम्बर 2019 को स्वच्छ स्टेशन थीम पर स्टेशन परिसर, सर्कुलेटिंग एरिया, टायलेट एवं ड्रेनेज सिस्टम में विशेष साफ सफाई अभियान चलाया गया। स्टेशन परिसर एवं सर्कुलेटिंग एरिया में विभिन्न सुविधाओं की उपलब्धता परखी गई तथा स्टेशन परिसरों में नालियों की वृहद सफाई भी की गई।

इस अभियान के तहत नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों एवं सरकुलेटिंग एरिया में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही सभी प्रमुख स्टेशनों में प्लास्टिक के उपयोग को बंद करते हुए प्लास्टिक मुक्त करने का सफल प्रयास किया गया। इसमें यात्रियों की सहभागिता सुनिश्चित की गई। स्टेशन परिसर के सभी बाथरूम, टाॅयलेट एवं यूरीनल के साथ ही साथ पटरियों की बेहतर सफाई सुनिश्चित की गई। वाटर बूथ, वाटर कूलर तथा वाटर टैप के ड्रेनेज का निरीक्षण भी किया गया तथा आवश्यकतानुसार इसकी विशेष साफ-सफाई की गई। इस दौरान सफाई में उपयोग होनेे वाली मशीनों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता तथा कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया गया। साथ ही नालियों की साफ-सफाई की गई तथा पानी की बेहतर निकासी की दिशा में कार्य किया गया। सुखे एवं गीले कचरों का अलग-अलग निष्पादन हेतु अलग-अलग डस्टबिन का प्रावधान किया गया है। स्टेशन भवन के छतों, सोलर प्लांट के पनलों आदि में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।

शहडोल स्टेशन में स्कूली बच्चों द्वारा प्र्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक के उपयोग के दुष्प्रभाव, पानी के उपचार एवं आवासीय परिसरों को दर्शाते हुए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने अपनी सकारात्मक सोच के साथ अनेक माॅडल बनाकर प्रदर्शित किये। इनके माॅडलों की सराहना यात्रियों द्वारा भी की गई।     

स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत 21 एवं 22 सितम्बर को स्वच्छ रेलगाड़ी थीम पर नामित अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों द्वारा ट्रेनों का गहन निरीक्षण किया जाएगा तथा ट्रेनों के भीतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जायेगी। वाशिंग लाइन, रेलवे यार्ड तथा स्टेशनों में गहन निरीक्षण किया जायेगा तथा विशेष रूप से टॉयलेट की साफ सफाई एवं लिनेन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित की जायेगी। यात्रियों के सुझाव, प्रतिक्रिया पर तत्काल कार्रवाई भी की जायेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!