May 2, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी : जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2020 (सीधी भर्ती) 14 नवम्बर 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की वेबसाईट पर उपलब्ध कराए जा चुके है। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की वेबसाईट www.cghighcourt.nic.in से डाउनलोड कर सकते है।

आईटीआई कोनी में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 12 नवम्बर को : टाटा मोटर्स गुजरात की ओर से NEEM कार्यक्रम के अंतर्गत डिप्लोमा इन मेनुफेक्चरिंग टेक्नोलाॅजी के लिए 12 नवम्बर 2021 को आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी बिलासपुर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दो वर्षीय व्यवसाय के पुरूष एवं महिला अभ्यर्थी जिनकी आयु उक्त दिनांक को 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए। ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, इलेक्ट्रिशयन, इलेक्ट्रिानिक्स, फिटर, आईसीटीएसएम, इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक, मशीनिष्ट ग्राइंडर, मोटर मैकेनिक, आरएसी, पेंटर जनरल, टर्नर, वायरमेन उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं।

जल जीवन मिशन अंतर्गत 16 रेट्रोफिटिंग नल जल योजनाओं हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी : जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 16 रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन द्वारा जारी किया गया है। रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना अंतर्गत विकासखण्ड कोटा के ग्राम केन्दा (रामपुर) में 26.14 लाख रू., ग्राम करगीखुर्द में 37.84 लाख रू., ग्राम झिंगटपुर (मांझीपारा) में 39.94 लाख रू., ग्राम मझगांव (डिपरीपारा) में 28.59 लाख रू., ग्राम मझगांव (स्कूलपारा) में 27.74 लाख रू, ग्राम मझगांव (नवाडीह) में 23.12 लाख रू.,ग्राम डिण्डोल में 89.33 लाख रू. की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम पौंसरा (आवासपारा) में 48.30 लाख रू, पौंसरा (धुरीपारा) में 24.39 लाख रू., पौंसरा (बाजारपारा) में 27.66 लाख रू., पौंसरा (बनियाडीह) में 49.40 लाख रू., ग्राम पौंसरा (केकरापारा) में 49.95 लाख रू, पौंसरा (गोड़पारा) में 27.60 लाख रू, भरारी (नयापारा) में 47.10 लाख रू, मंजुरपहरी में 93.22 लाख रू, घोघरा में 60.50 लाख रू के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर द्वारा इन सभी योजनाओं को समय सीमा में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए है।

कलेक्टर जन चौपाल आयोजित होगा प्रत्येक मंगलवार को : राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले मे आम नागरिकों के सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर जनचौपाल का आयोजन किया जाना है। उपरोक्त निर्देश के अनुक्रम में जिला बिलासपुर मे प्रत्येक मंगलवार (शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर) समय-सीमा बैठक के पश्चात् दोपहर 1 बजे से मंथन सभाकक्ष कलेक्टोरेट परिसर बिलासपुर में कलेक्टर जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पी.एल.पुनिया का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा
Next post VIDEO : नहाए खाए अरपा की महाआरती के साथ शुरू हुआ छठ पर्व
error: Content is protected !!