हटिया एवं कुर्ला के मध्य 6 फेरो के लिए साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से

File Photo

बिलासपुर.  रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 02812 / 02811 हटिया – कुर्ला – हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 23 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 02812  हटिया – कुर्ला साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02811 कुर्ला – हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कुर्ला से 25 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक चलेगी ।

02812  हटिया – कुर्ला साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन हटिया से 09.40 बजे रवाना होकर झारसुगुड़ा 14.03 बजे पहुंचकर 14.05 बजे रवाना होकर दूसरे दिन नागपुर  00.10 बजे पहुंचकर 00.20 बजे रवाना होकर कुर्ला 13.35 बजे पहुंचेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02811 कुर्ला – हटिया साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन कुर्ला से 00.15 बजे रवाना होकर, नागपुर 13.40 बजे पहुंचकर 13.50 बजे रवाना होकर झारसुगुड़ा 23.40 बजे पहुंचकर 23.42 बजे रवाना होकर दूसरे दिन हटिया 04.00 बजे  पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में 04 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 15 स्लीपर एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।  इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । इन गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 12812 हटिया – कुर्ला साप्ताहिक एक्सप्रेस के  ठहराव एवं समय सारणी के अनुसार दिया जाएगा  एवं  12811 कुर्ला – हटिया साप्ताहिक एक्सप्रेस का ईगतपुरी स्टेशन को छोडकर सभी स्टेशनो में ठहराव दिया जा रहा है ।

कोरबा  एवं अमृतसर  के मध्य  त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की  सुविधा 20 अक्टूबर से :  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली 08237 / 08238 कोरबा  – अमृतसर – बिलासपुर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा 20 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक इस गाड़ी का परिचालन होगा । यह गाड़ी 08237 कोरबा – अमृतसर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं   शुक्रवार को कोरबा  से 20 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08238 अमृतसर – बिलासपुर त्रि – साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गरुवार, शुक्रवार एवं   रविवार को अमृतसर से 22 अक्टूबर से 29 नवम्बर, 2020 तक चलेगी ।  इस गाड़ी में 04 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर,  01 एसी प्रथम कम एसी टू टायर,  11 स्लीपर, 02 सामान्य  एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे ।  इस गाड़ी में कनफर्म टिकट यात्रियो को ही यात्रा करने की अनुमति दी जायेगी । इन गाड़ी का ठहराव एवं समय सारणी पूर्व में चल रही 18237 / 18238 कोरबा  – अमृतसर – बिलासपुर छत्तीसगढ़  एक्सप्रेस का  बिल्हा, हथबंध, कटोल, नारखेर, पंढूरना, ओबाइदुल्ला गंज, साँची, बाड़, बबीना, सोनागीर, लाखलौन, धौरा, बनमोर, बसई एवं करतारपुर रेल्वे स्टेशनो को छोड्कर बाकी सभी स्टेशनो में ठहराव दिया जाएगा ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!