होली पर्व के दौरान हुड़दंगियों के विरुद्ध कार्यवाही, बिलासपुर पुलिस का अभियान
बिलासपुर. बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा आगामी होली के मद्देनजर त्यौहार को शांतिपूर्ण मनाने सौभाग्य व्यवस्था बनाए रखने हुड़दांगी वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान कार्यवाही करने हेतु शहर के भीड़-भाड़ इलाके, रिवर व्यू एवं अन्य क्षेत्रों में पेट्रोलिंग लगाकर चेक करने हेतु दिया गया निर्देश। निर्देश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री संजय ध्रुव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रोहित बघेल के नेतृत्व में सीएसपी सिविल लाइन एवं सीएसपी कोतवाली के मार्गदर्शन पर थानेदारों एवं यातायात,डायल 112 एवं पुलिस लाइन के जवानों द्वारा टीम बनाकर शहर के मुख्य मार्गो, प्रमुख चौकों पर पेट्रोलिंग कर हुड़दंग करने वाले, दोपहिया वाहन जो शराब के नशे में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले, तीन सवारी बैठे, साइलेंसर से पटाखे बजाने वाले के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत जब्ती की कार्यवाही की गई. होली पर्व के दौरान थाना तोरवा में विनीत पेट्रोल पंप के पास, थाना सरकंडा में मोपका तिराहा, थाना कोनी में पेंड्री बाईपास तिराहा, थाना सिरगिट्टी में पेट्रिशियन के सामने, थाना सकरी में बाईपास चौक मैं मोर्चा पॉइंट, टेंट लगाकर पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहकर हुड़दंगई एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार नजरें जमाए बैठे हैं किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के पहले वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना भेजकर शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में अपना पूरा योगदान दिया जा रहा है
चेकिंग के दौरान:-
● रिवर व्यू प्वाइंट से 41 चलानी कारवाही 5 मोटर व्हीकल एक्ट,
● मंगला चौक से 7 चलानी कारवाही 02 मोटर व्हीकल एक्ट
● महाराणा प्रताप चौक से 4 चलानी कारवाही
● तार बाहर क्षेत्र से 11 चलानी कार्यवाही 02 मोटर व्हीकल एक्ट
● यातायात से कुल 56 मोटर व्हीकल एक्ट,
कुल लगभग 128 प्रकरण किए गए एवं अन्य को समझाइश दी गई
होली पर्व के दौरान शांति एवं सौहार्द्र व्यवस्था बनाए रखने हेतु बिलासपुर पुलिस द्वारा यह प्रयास लगातार जारी रहेगा।