ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने किया सड़क आंदोलन का समर्थन


बिलासपुर. ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी ने 06 फरवरी को संयुक्त किसान संगठन द्वारा नेहरू चौक में आयोजित ” सड़क आंदोलन ” का समर्थन की। सभा को पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी और शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीन कृषि बिल लागू कर देश के अन्नदाताओं को मजदूर बनाने का काम रही है। आधी आबादी भूखे पेट सोने को मजबूर हो जाएगी। भाजपा के उद्योगपति सोच किसी भी स्थिति में किसान, मजदूर, गरीब , मध्यम- निम्न आय वालो के हित में नही है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के एक एक उपक्रम को बेच रही है ,जब सारे उपक्रम बिक जाएंगे तो देश को उद्योगपति चलाएंगे ,और केंद्र सरकार आर्थिक विपन्नता से ग्रसित होकर याचक दृष्टि से उद्योगपतियो पर आश्रित हो जाएगी तब देश को परतन्त्र होने से कोई नही बचा सकता । केंद्र सरकार कागज में ,और भावनात्मक शोषण कर सरकार चला रही है जिसका दुष्परिणाम आने वाली पीढ़ी को उठाना पड़ेगा।

धरना में पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, प्रदेश सचिव महेश दुबे, रविन्द्र सिंह, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष ( कार्यकारी ) अशोक शुक्ला, डॉ बद्री जायसवाल, ऋषि पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष जावेद मेमन, अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी, आशा पांडेय, चित्रलेखा कांसकर, अज़रा खान, शेख तहरिमा, अन्नपूर्णा, सीताराम जायसवाल, मनीष गरेवाल, शैलेन्द्र जायसवाल, काशी रात्रे, सुभाष ठाकुर, रमा बघेल, अन्नू राव, पूना कश्यप, प्रशांत पांडेय, राज कुमार यादव, हाफिज कुरैशी,हर मेन्द्र शुक्ला, शंकर कश्यप, शिशिर कश्यप, विक्की आहूजा, भरत कश्यप, अजय पन्त, अजय काले, त्रिवेदी प्रसाद तिवारी, शाजी मैथ्यूज़, कविता काले, नीरा साहू, कमल गुप्ता, जहूर अली, जयदीप रॉबिन्सन, रामचन्द्र क्षत्री, निरुपम चक्रवर्ती, महेंद्र कौशिक, शाहिद कुरैशी, अकबर अली, गणेश सोनवानी, अन्नू भाई, चुट्टू अवस्थी आदि उपस्थित थे ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!