1 अगस्त को हरेली त्योहार का आयोजन करेगी ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियाॅ

बिलासपुर. 1 अगस्त को जिले सभी ब्लाको  में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटियांे द्वारा हरेली त्योहार आम जनता और किसानो को साथ लेकर मनाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुये प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया 27 जुलाई को प्रदेष कांग्रेस की बैठक में प्रदेष के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल जी एवं प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने निर्देषित किया कि हरेली त्योहार को सरकार द्वारा छुट्टी की घोशणा की गयी है। हरेली छ.ग. के किसानो का पहला त्योहार है। छ.ग. सरकार किसानो के हित में लगातार कार्य कर रही है । इसलिए हरेली को सभी ब्लाॅक कंागे्रस कमेटिया ब्लाक में इस त्योहार को जनता के साथ मिलकर मनायेगी। बिलापसुर मे भी जिलाअध्यक्ष विजय केषरीवानी और  षहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने ब्लाॅक अध्यक्षों से मिलकर सभी ब्लाको में आयोजन करने का निर्णय लिया है।

प्रदेष काग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने कहा कि किसानो के मुख्य मंत्री भूपेष बघेल ने हरेली तीजा करमा जयंती और छठ पूजा की छुटटी देकर किसानो महिलाओ सहित माता कर्मा और छठ माता के भक्तो को सौगात प्रदान की हैं । उन्होने कहा कि 1 तरीख को मुख्यमंत्री भूपेष बघेल बिलासपुर में किसानो के साथ हरेली त्योहार मनायेगे। यह बिलासपुर के लिये गौरव की बात है। अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर के चार ब्लाॅको सहित ग्रमीण के  सभी ब्लाको में  हरेली के दिन छ.ग. के परम्परागत ख्ेालो का अयोजन होगा गेढी नृत्य, भौरा गीत और नारियल फेक जैसे खेलो का आयोजन किया जावेगा। उन्होेने जिलाअध्यक्ष और षहर अध्यक्ष सेे भी इस आयोजन में भाग लेने की अपील की हैं ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!