108वें दिन कृषि व्यापारी संघ बिलासपुर के सदस्य धरने पर
बिलासपुर. अखण्ड धरना के 108वें दिन के धरने में कृषि व्यापारी संघ बिलासपुर के सदस्य शामिल हुये। संघ के वक्ताओ का एक स्वर में गूंज थी कि हम बिलासपुर को महानगरों जैसा देखना चाहते है, बिलासपुर में महानगरों जैसा विकास चाहते है, परन्तु महानगरों जैसी सुविधांए नही देना चाहते। इस जनआंदोलन का मूल उद्देश्य यही है कि सरकार समझे कि केवल सोच लेने मात्र से बिलासपुर महानगर नही बन जायेगा, यह धीरे-धीरे होने वाली प्रक्रिया है और इसकी प्रथम सीढी है कि बिलासपुर को उसकी मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण करना, जिसमें वक्त की मांग कहती है कि बिलासपुर की महती मूलभूत सुविधा में हवाई सुविधा प्राथमिकता पर हैं। कृषि व्यापारी संघ के जय सिंह राजपूत व फिरोज खान ने सभा को संबोधित करते हुये एक स्वर में कहा कि बिलासपुर एक ऐसा शहर है कि जहां कि जनता वहां कि सरकार से ज्यादा जागरूक है क्योंकि शहर की मूलभूत हवाई सुविधा जिसकी पहल सरकार को स्वयं करनी चाहिए उसके लिए इतनी समितियों, इतने संघ इतने समय से लगातार धरने पर बैठ है, परन्तु निर्वाचितों को लगता है कि केवल चिठ्ठी-पत्री कर देने से हवाई सुविधा आ जायेगी, परन्तु उन्हे समझना होगा कि कागजों पर लकीरे उकेरना व उसे जमीनी हकीकत प्रदान करना दो अलग-अलग चीजे है। हवाई सुविधा के लिए सतही तौर पर यथोचित प्रयास सरकार व उसके निर्वाचितों केा करने होगे। संघ के ही सुरदर्शन पटेल व विजय कुमार पटेल ने कहा कि बिलासपुर के नागरिक कई दिनो से राज्य व केन्द्र सरकार को अपना अमूल्य समय लगाकर अपने आवश्यक कार्य छोडकर धरने पर बैठकर केवल यह जताने का प्रयास कर है कि हर राज्य का प्रशासन अपने शहर को उसकी जरूरतों के अनुसार सुविधाएं मुहैय्या कराकर उसका विकास करने में कोई कोताही नही बरत रहे है वह शहर आज महानगर का रूप ले चुके हैं। कुछ खुद से नही तो और राज्यो से सीख लेकर किया जा सकता
आज की सभा में बजरंग बंजारे एमआईसी मेम्बर व रामप्रकाश साहू पार्षद एवं पूर्व पार्षद संतोष कुमार साहू ने भी अपनी सकारात्मक उपस्थिति दर्ज करायी। उन्होने कहां कि अगर हम बिलासपुर नगर निगम का सम्पूर्ण विकास चाहते है तो इसकी सर्वोपरि मूलभूत सुविधा हवाई सुविधा से परिपूर्ण करना प्रथम प्रयास होना चाहिए। कृषि व्यापारी संघ से धरने में द्वारिका गुप्ता, चतुर्भुज अग्रवाल, शिवनारायण कश्यप, कन्नु भाई, हर्ष सेठ, विजय कुमार मौर्य, अशोक जगवानी, महेश साहू, सतीश भोजवानी, रतन धीरवानी, मनीष रजक, नारायण कौशिक , जागेश्वर प्रसाद चंद्राकर, निलेश यादव, विशाल, सुबोध दत्ता, दिलहरण शर्मा, हरीश यादव, रामस्वरूप चंद्राकर, विजय अग्रवाल आदि शामिल हुये। आज की सभा का संचालन देवेन्द्र सिंह बाटू ने व समिति की ओर केशव गोरख ने आभार व्यक्त किया। धरना आंदोलन में आगमन के क्रम से ब्रदी यादव, अशोक भण्डारी, कप्तान खान, मनोज श्रीवास, लल्लू रजक,शेख अल्फाज-फाजू, राकेश शर्मा, साबर अली, पवन पाण्डेय, समीर अहमद-बबला, साहबाज अली आदि शामिल थे।