November 17, 2025
बस व टैंकर की भीषण टक्कर, 42 भारतीय हज यात्रियों की मौत
नयी दिल्ली. सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस सोमवार तड़के सुबह करीब 1:30 बजे सऊदी अरब के मुफ़्रिहात इलाके में एक डीजल टैंकर से टकरा गई। इस बस में कुल 43 यात्री सवार थे, जिनमें लगभग 42 हैदराबाद के उमराह तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अभी तक केवल 1 जीवित यात्री मिली है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने बताया है कि तीर्थयात्रियों की यह टोली हैदराबाद की थी और इसमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। इस दुर्घटना के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंथ रेड्डी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने तत्काल मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और DGP शिवधर रेड्डी को निर्देश दिए हैं कि वे पीड़ितों की पहचान करें और यह सुनिश्चित करें कि कितनी जानें तेलंगाना से थीं।


