May 9, 2024

शरीर का सबसे मजबूत अंग क्या कौन सा होता है? जानें ऐसे रोचक सवालों के जवाब


नई दिल्ली. हम सामान्य जीवन में बहुत सारी चीजें देखते-सुनते या इस्तेमाल करते हैं. आमतौर पर हम इस बात पर ध्यान नहीं दे पाते कि कोई चीज ऐसी है तो क्यों हैं. उसका स्वभाव और गुणधर्म कैसा है. यानी लोग इनवॉल्व तो होते हैं लेकिन उनसे जुड़े सामान्य ज्ञान के बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती. हालांकि जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस के बारे में तो छोटी क्लास से ही बच्चों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन अभ्यास न होने की वजह से बड़े लोग भी अक्सर ऐसे सवालों का जवाब नहीं दे पाते.

क्या आप जानते हैं इन सवालों के जवाब

सवाल1- वह ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पहन भी जाता है और खा भी सकते हैं?

जवाब-   लौंग. जिसे महिलाएं नाक में पहनती हैं. मसालों में भी इसका उपयोग होता है. लौंग लता नाम की स्वीट डिश भी लोगों को बहुत पसंद आती है.

सवाल2- अगर नीले समुद्र में लाल पत्थर डालेंगे, तो क्या होगा?

जवाब-    पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा.

सवाल3-  पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?

जवाब-    पुलिस को हिंदी में राज्य के ‘जनरक्षक’ कहा जाता है.

सवाल4-  कौन सी नदी अपना रंग बदलती रहती है?

जवाब-    इस नदी का नाम है कैनो क्रिस्टल्स, जो कोलंबिया में बहती है. इसकी खासियत की बात करें तो ये हर मौसम के साथ अपना रंग बदलती हैं. इसे रिवर ऑफ 5 कलर्स या लिक्विड रेनबो भी कहा जाता है.

सवाल5-  हमारे शरीर का सबसे मजबूत अंग क्या होता है?

जवाब-   हमारे शरीर को सबसे मजबूत अंग जुबान होती है. जिससे निकली बात इंसान कों पुरस्कार और सजा दोनों दिलवा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अपने रुख पर कायम हैं अमरिंदर सिंह, जब तक Sidhu नहीं मांगते माफी, तब तक CM नहीं करेंगे मुलाकात
Next post देवशयनी एकादशी : भारतीय संस्कृति के सभी पर्व हमें त्याग, तप, साधना, संयम, स्वाध्याय, सत्य, अहिंसा, आर्जव , ब्रह्मचर्य, शौच, अपरिग्रह का संदेश देते है – योग गुरु
error: Content is protected !!