62 की उम्र में इस दादी ने किया कमाल, केवल गर्म नींबू पानी पीकर घटाया 40Kg वजन
मोटापे से परेशान लेखा सिस्टा का वजन 110 किलो था मगर अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने केवल 40 किलो वजन कम कर लिया। वजन कम करने के लिये उन्होंने किस प्रकार की डाइट ली और कौन सी एक्सरसाइज की यहां जानें।
16 की उम्र हो या 60 की, अपने शरीर पर ध्यान देना और उस पर काम करना आसान नहीं है। 62 साल की दादी और मैनेजमेंट प्रोफेशनल लेखा सिस्टा अपने अनुभव साझा करते हुए बताती हैं कि कैसे उनके पुराने दर्द और मुश्किलें सिर्फ उनकी उम्र के कारण नहीं थे, बल्कि इसके पीछे अहम वजह था उनका बढ़ता वजन।
इसलिए उन्होंने लॉकडाउन के दौरान एक तयशुदा अंतराल पर फास्टिंग करना शुरू किया, जिसमें उन्होंने एक अनूठे लो-कार्ब वर्जन को फॉलो करते हुए फिजिकली एक्टिव रहने की शुरुआत की। नतीजा सबके सामने है। सिस्टा के मुताबिक, उम्र सिर्फ एक नंबर है। आज वे लोगों के लिए एक प्रेरणा हैं। आप भी उनके वजन घटाने के इस सफर को जानिए…
- नाम: लेखा सिस्टा
- व्यवसाय: वैश्विक प्रतिभा रणनीतिकार और व्यवसाय सलाहकार
- उम्र : 62 वर्ष
- हाइट : 5’5″
- शहर: सिकंदराबाद / हैदराबाद
- अधिकतम वजन दर्ज: 110 किलो
- वजन कम किया : 40 किलोग्राम
- मेरे वजन कम करने की अवधि : 21 महीने- जनवरी 2019 से 11 फरवरी, 2020 तक 11 किलोग्राम कम किया, लेकिन महामारी के दौरान 29 किलोग्राम वजन कम किया। 1. ऐसे आया जिंदगी में ये टर्निंग प्वाइंट
लंच : लंच एक दाल डोसा/ 2 इडली या बेसन चीला, एक कटोरी दाल (मेथी, पालक आदि के साथ), एक कटोरा स्टिर-फ्राइड और पकी हुई सब्जियां ( बिना आलू के), दो प्रकार के सलाद (एक हरा, एक सौटेड), एक गिलास मसालेदार पतली छाछ, हरी मिर्च, एक चुटकी गुलाबी नमक और अदरक के साथ। एक घंटे बाद, पपीता, अमरूद, सेब या मौसम्बी जैसे फल खाना। हफ्ते में दो बार मैं अपने रेगुलर लंच में चिकन, मछली या दो अंडे लेती हूं।’
मेरा डिनर: मैं डिनर नहीं करती, क्योंकि मैं OMAD (पूरे दिन में एकबार खाने) को फॉलो करती हूं। मैं आमतौर पर 6-8 भिगोकर रखे बादाम छीलकर और चबाकर अपना दिन खत्म करती हूं।
प्री-वर्कआउट मील: सुबह स्पीड वॉकिंग और स्ट्रेच करने से पहले एक गिलास गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पीती हूं।
पोस्ट- वर्कआउट मील: वर्कआउट के तुरंत बाद कुछ भी नहीं। लंच – मैं सिर्फ एक बार ही दोपहर के 1 बजे भोजन करती हूं।
एक्स्ट्रा खाने में: एक रोटी या ब्राउन राइस का एक चम्मच या हफ्ते में एक बार मीठा, जो आमतौर पर रविवार को होता है।
लो-कैलोरी वाली डिशेज में: दाल डोसा और दाल-इडली, फूलगोभी चावल, सौटेड सलाद।
3. शेयर किए वर्कआउट और फिटनेस सीक्रेट्स
Related Posts

दवा से भी अगर ठीक नहीं हो रही ये Health Problems, तो घर पर ही आजमाएं ये कारगर थैरेपीज

डायबिटीज के इलाज में बेहद मददगार है आयुर्वेद, जानें शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए क्या करें और क्या नहीं
