69 यात्रियों को लेकर उड़ा विमान डेस्टिनेशन से 255 किमी दूर उतरा, एयरलाइन ने गलती के लिए मांगी माफी


काठमांडू. नेपाल (Nepal) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जनकपुर (Janakpur) जाने वाली फ्लाइट अपने गंतव्य पर पहुंची ही नहीं. फ्लाइट (Flight) में मौजूद यात्रियों के परिजन परेशान हो गए, उन्हें अनहोनी की आशंका सताने लगी. हालांकि, कुछ ही देर में जब स्थिति स्पष्ट हुई तो उन्होंने राहत की सांस जरूर ली, लेकिन उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. दरअसल, बुद्ध एयर की जनकपुर जाने वाली फ्लाइट गलती से पोखरा पहुंच गई, जो निर्धारित गंतव्य से 255 किलोमीटर दूर था. इस फ्लाइट में कुल 69 यात्री सवार थे.

दोपहर 3 बजे पहुंचना था
नेपाल (Nepal) के ‘द काठमांडू पोस्ट’ के अनुसार, शुक्रवार को मौसम उड़ान के लिए बहुत अनुकूल नहीं था. इसके बावजूद प्राइवेट बुद्ध एयरलाइन (Buddha Air) की फ्लाइट U4505 को जनकपुर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने की अनुमति मिली. विमान के जनकपुर पहुंचने का अनुमानित समय दोपहर सवा तीन बजे था, लेकिन जब विमान निर्धारित समय पर वहां नहीं पहुंचा तो हड़कंप मच गया.

इस वजह से हुई गलती
रिपोर्ट में बताया गया है कि मौसम के चलते फ्लाइट्स के ऑपरेशन में पहले ही देरी हो रही थी, ऐसे में बुद्ध एयर के अधिकारियों ने पोखरा के लिए पहले फ्लाइट रवाना करने का फैसला किया. फ्लाइट्स के नंबर चेंज किए गए और इसी फेर में जनकपुर जाने वाली फ्लाइट पोखरा पहुंच गई. जनकपुर और पोखरा की तरफ जाने वाले उड़ानों में केवल 15-20 मिनट का अंतर था.

एयरलाइन ने कहा ‘Sorry’
एयरलाइन के प्रबंध निदेशक बीरेंद्र बहादुर बसंत ने गलती के लिए माफी मांगते हुए कहा कि मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है. उन्होंने बताया कि फ्लाइट नंबर बदलने की वजह से गड़बड़ी हुई. ग्राउंड स्टाफ ने ऑन पेपर तो पोखरा जाने वाले 69 यात्रियों की लिस्ट फ्लाइट U4505 से बदलकर फ्लाइट U4607 कर दी, लेकिन इस बारे में फ्लाइट कैप्टन और को-पायलट को जानकारी नहीं दी गई. एयरलाइन ने कहा कि ग्राउंड स्टाफ और पायलट के बीच कम्युनिकेशन गैप था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!