April 26, 2024

1 शख्‍स रखता है कम से कम 3 बीवियां, सबसे लड़कर अपने लिए बसाई अलग दुनिया!

वाशिंगटन. अमेरिका (US) का ऊटा (Utah) स्टेट कई मायनों में बहुत खास है. यहां मौजूद तमाम पहाड़ियों के बीच एक ऐसी भी पहाड़ी है जहां सैकड़ों लोगों का बसेरा है. ये लोग न तो आदिवासी हैं ना ही प्रवासी हैं और न ही बंजारे लेकिन एक खास मान्यता के चलते इन्होंने खुद को एक पुरानी धार्मिक मान्यता से जोड़ते हुए अपना अलग समुदाय (Bizarre community) बना लिया है. ये सभी लोग एक कट्टरपंथ मोरमन (Fundamentalist Mormons) को मानने वाले हैं जहां हर आदमी की एक से अधिक पत्नियां हैं.

कैसे हुई बहुविवाह प्रथा की शुरुआत?

यहां एक बड़ी चट्टान के भीतर कई परिवार रहते हैं. इस विशेष चट्टान को रॉकलैंड रैंच (Rockland Ranch) कहा जाता है. ये रैंच देखने में तो सामान्य चट्टान जैसी है लेकिन है ये एक रिहायशी इलाका. यहां रहने वाले मोरमन लोग 1970 के दशक में यहां आए. इस पंथ की शुरुआत बॉब फॉस्टर ने की थी. आपको बता दें कि फॉस्टर एक अध्यापक था जिसकी 3 पत्नियां और 38 बच्चे थे. अमेरिका में बहुविवाह की इजाजत नहीं है ऐसे में बॉब फॉस्टर को जेल की सजा हुई थी. जब वो जेल से रिहा हुआ, उसने अपना अलग समुदाय ही बना लिया अपनी सभी पत्नियों के साथ बाकी दुनिया से अलग इस रॉकलैंड रैंच में रहने लगा.

‘ज्यादा पत्नियों के होने से खुलता है स्वर्ग का द्वार’

इस समुदाय के लोगों का मानना हैं कि एक से अधिक पत्नी होना मरने के बाद स्वर्ग का द्वार खोलता है. इसलिए इसमें कोई बुराई नहीं हैं. इस सोच से इत्तेफाक रखने वाले कुछ ईसाई कट्टरपंथी भी उसके साथ रॉकलैंड रैंच पर रहने लगे, धीरे-धीरे यह एक बड़ा परिवार बन गया. अब ऐसा माना जाता है अब भी वहां रहने वाले बहुत से लोग बॉब फॉस्टर के ही बच्चे हैं. रॉकलैंड रैंच को कई जगहों से डायनामाइट से उड़ाया गया जिससे छोटी-बड़ी कई गुफाएं बन गई हैं. अब इन्हीं गुफाओं में लोग घर बनाकर रहते हैं और जैसे-जैसे परिवार बढ़ता जाए, घरों की संख्या भी बढ़ती जाती है. शुरुआती दौर में यहां सिर्फ एक जनरेटर था और टॉयलेट्स की सुविधाएं भी नहीं थीं.

बहुविवाह को मान्यता देने की मांग

मोरमन समुदाय आत्मनिर्भर बन चुका है. इनके अपने अलग खेत हैं. इनके पास सौर ऊर्जा के स्रोत हैं, पोल्ट्री फार्म हैं. इनका जबरदस्त बिजनेस है. इस समुदाय ने समय के साथ खुद को विकसित किया इसलिए ये तेजी से आगे बढ़े. इनके पास अब हाइवे को जोड़ने वाली सड़क है. दरअसल अमेरिका में बहुविवाह की मान्यता नहीं है, इसी वजह से बॉब फॉस्टर को जेल में बंद किया गया था. इसलिए बहुविवाह की विचारधारा को मानने वाले लोगों ने बाकी समाज की मुख्य धारा से अलग अपनी एक दुनिया बसा ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘महारानी की हत्या कर लेंगे जलियांवाला का बदला’, धमकी भरे वीडियो से मचा हड़कंप
Next post सुरेश वाडेकर सहित कई हस्तियों को राज्यपाल ने किया महाराष्ट्राची गिरीशिखरे अवार्ड से सम्मानित
error: Content is protected !!