7 साल की बच्ची का ऑनलाइन क्लास के दौरान हुआ यौन शोषण, 18 साल का है आरोपी


शिकागो. अमेरिका के शिकागो (Chicago) में ऑनलाइन क्लास (Online Class) के दौरान सात वर्षीय बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वेस्ट चेस्टरफील्ड (West Chesterfield) में ऑनलाइन क्लास में ब्रेक के दौरान यह चौंकाने वाली घटना हुई, जब टीचर ने छात्रों को वीडियो म्यूट और कैमरा बंद करने के लिए कहा था.

ऑन रह गया था पीड़िता का कैमरा
ब्रेक के दौरान पीड़ित बच्ची का कैमरा ऑन रह गया और टीचर के अलावा कई छात्रों ने इस घटना को देखा. इसके बाद टीचर ने मामले की सूचना पुलिस को दी. जब पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए पीड़ित के घर पर छापा मारा, तो बच्ची रो रही थी और कह रही थी कि “मुझे नहीं पता कि क्यों किया, मुझे माफ कर दो.”

एक साल से कर रहा था उत्पीड़न
आरोपी की पहचान 18 साल के कैटरेल ए. वॉल्स (Catrell A. Walls) के रूप में हुई है, जिस पर 13 साल से कम उम्र की पीड़िता के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. कुक काउंटी असिस्टेंट स्टेट के अटॉर्नी एंड्रीना टुरानो ने कहा कि वॉल्स पिछले एक साल से बच्ची का यौन उत्पीड़न कर रहा था. पीड़िता ने भी खुलासा किया है कि आरोपी पहले भी उसके साथ यौन उत्पीड़न कर चुका है, लेकिन वह नहीं चाहती थी कि उसके पिता को ये सब पता चले.

एक अन्य मामले में जमानत पर था आरोपी
बताया जा रहा है कि कैटरेल वॉल्स स्कूल में सीनियर है और पहले से ही एक अवैध बंदूक रखने के मामले में जमानत पर था. मामला सामने आने के बाद आरोपी के वकील ने तर्क दिया है कि उसे ‘कुछ हद तक विकलांगता’ है, जिसकी वजह से वो खुद को नियंत्रित नहीं कर पाता है.

स्कूल प्रबंधन ने कहा परेशान करने वाली घटना
कोविड-19 महामारी के कारण ज्यादातर स्कूल बंद और इस दौरान ऑनलाइन क्लास चल रही हैं. मामला सामने आने के बाद शिकागो पब्लिक स्कूल (Chicago Public Schools) की सीईओ जेनिस जैक्सन ने इस घटना को ‘परेशान करने वाला’ बताया और कहा कि छात्रों की सुरक्षा को स्कूल अधिकारियों के लिए प्राथमिकता है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!