May 8, 2024

नियम न मानने वाले ही बने ट्रैफिक वालंटियर्स

अब जब की हर जगह  ठंड पूरी तरह से व्याप्त हो चुकी है ऐसे में कड़कड़ाती ठंड में कोहरे के कारण सड़क पे न दिखना और उसपे यातायात नियम की अनदेखी करना ही दुर्घटनाओं का मुख्य कारण होता है। एनसीआरबी की आकड़ो के हिसाब से इस वर्ष 2020 में लगभग 1.31 लाख लोगों ने सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवाई है। जिनमे मुख्यतः  वाहन तेज चलाना, लेन से हटकर चलना, ट्रैफिक लाइट्स की अनदेखी करना, हेलमेट न लगाना, सीट बेल्ट न लगाना कारण है।

आज सेक्टर 51 पर,7X वेलफेयर टीम, ट्रैफिक वालंटियर्स और नोयडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया है। इस अभियान के तहत  वो लोग जो उल्टा चल के आ रहे थे या हेलमेट नही लगाय थे।

उन्हें रोककर यातायात नियम के बारे में समझाया गया और साथ  ही उन्होंने नियम का आगे से कठोरता से पालन करते हुए, वहां के जागरूकता अभियान में सहयोग दिया। आज के जागरूकता अभियान में ट्रैफीक पुलिस के  सब इंस्पेक्टर जयेंद्र गंगवार जी  और साथी टीम का सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO : शहीद वीरनारायण जयंती पर आदिवासी समाज ने निकाली भव्य रैली
Next post तपन सेन और जोगेंद्र शर्मा के साथ संगठन विस्तार की बनेगी योजना
error: Content is protected !!