December 12, 2019
96 पाव गोवा शराब के साथ एक व्यक्ति पकड़ाया

बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस ने घर के बाड़ी में रखे 96 पाव शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।मुखबीर की सूचना पर सिरगिट्टी पुलिस ने गढ़ेवाल प्लांट औघोगिक क्षेत्र तिफरा में सुरेश गढ़ेवाल पिता राधेश्याम गढ़े वाल 40 वर्ष तिफरा निवासी के घर मे दबिश देकर घर से लगे बाड़ी में सफेद रंग के दो कार्टून के डिब्बे में रखे 96 पाव देशी गोवा 17.280 लीटर कुल कीमती 7,680 रुपए बरामद किया।पकड़े गए आरोपी के खिलाफ सिरगिट्टी पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।