May 4, 2024

युवा अपनी संस्कृति नैतिक मूल्यों से जुड़े : ओपी चौधरी

बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर द्वारा आज भव्य जिला सम्मेलन” छात्र चेतना” का आयोजन किया गया।  इस भव्य कार्यक्रम में  हजारों की संख्या में बिलासपुर जिले के विभिन्न विद्यालय एवं महाविद्यालय से छात्र उपस्थिति रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईएएस ऑफिसर ओपी चौधरी जी रहे , विशिष्ट उपस्थिति छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अध्यापक अमित बघेल, क्षेत्रीय छात्रा प्रमुख अभाविप मध्य क्षेत्र कुमारी वसुंधरा सिंह, महानगर अध्यक्ष प्राध्यापक शैलेश द्विवेदी, महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक, छत्तीसगढ़ प्रदेश सह मंत्री सुश्री राशि त्रिवेदी उपस्थित रही।  सर्वप्रथम छात्रों का पंजीयन किया गया उसके बाद , मुख्य अतिथि ओपी चौधरी, जिला सह संघ चालक प्रदीप भैया,  प्रदेश अध्यक्ष अध्यापक अमित बघेल,  छत्तीसगढ़ प्रांत सह संगठन मंत्री महेश साकेत, प्रदेश सहमंत्री राशि त्रिवेदी, विभाग संयोजक आयुष तिवारी,  विभाग संगठन मंत्री दत्त वर्मा, महानगर अध्यक्ष प्राध्यापक शैलेश द्विवेदी, महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक, राष्ट्रीय कार्यकारिणी शुभम पाठक द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया था जिसमें मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बिलासपुर महानगर अध्यक्ष अध्यापक शैलेश द्विवेदी सर द्वारा अध्यक्षीय भाषण दिया गया जिसमें उन्होंने छात्र चेतना जिला सम्मेलन की विस्तृत जानकारी छात्रों को दी, यूथ आईकॉन पूर्व आईएएस ऑफिसर श्री ओपी चौधरी जी द्वारा अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम व राष्ट्पुनर्निर्माण की भावना का संचार किया गया, ओपी चौधरी जी द्वारा युवाओं को अपनी संस्कृति एवं नैतिक मूल्य से जुड़ने का आवाहन किया गया। छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष प्राध्यापक अमित बघेल जी द्वारा विद्यार्थी परिषद की कार्य पद्धति के बारे में बताया गया व कार्यकर्ताओं को इस भव्य आयोजन के लिए शुभकामना दी गई। मध्य क्षेत्र छात्रा प्रमुख वसुंधरा सिंह द्वारा विद्यार्थी परिषद द्वारा  देशभर में किए गए कार्यों के बारे में बताया गया। बिलासपुर महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक जी द्वारा कहा गया की  “हमें हमेशा कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन के भावना में चलना चाहिए अर्थात हमें कर्म करते रहना चाहिए और फल का चिंता नहीं करना चाहिए और इसी वजह से हम कर्म करते थे और आज दुनिया के सबसे बड़े छात्र संगठन बने ।”तत्पश्चात महानगर मंत्री हिमांशु कौशिक जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया और नियंत्रक इंदीवर शुक्ला द्वारा उद्घाटन सत्र के समापन की घोषणा की गई। उद्घाटन सत्र के पश्चात शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
शोभायात्रा आर एस के क्रिकेट ग्राउंड से निकलकर देवकीनंदन चौक गोल बाजार होते हुए सिटी कोतवाली तेलीपारा रोड में संपन्न हुई जहा पर खुला अधिवेशन का कार्यक्रम शुरू हुआ । खुला अधिवेशन में महानगर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र नेताओं ने अपने मत रखे महानगर अध्यक्ष  प्राध्यापक शैलेश द्विवेदी सर ने महानगर सम्मेलन  में इसका उद्देश्य हमारी गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला ,
 महानगर मंत्री श्री हिमांशु कौशिक जी ने बताया हमारे प्रदेश में भ्रष्टाचार दिनों दिन बढ़ता जा रहा है  जिस प्रकार सड़कों पर गड्ढे होते हैं उसी प्रकार प्रशासन गड्ढा होते जा रहे हैं और यह लोग गोबर तक को नहीं छोड़ रहे हैं गोबर के नाम से बड़ा घोटाला कर  रहे है राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री शुभम पाठक ने कहा  बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और छत्तीसगढ़ सरकार कहती है की छत्तीसगढ़ में सबसे कम बेरोजगारी दर  0.3% है यह एकदम झूठ है।
प्रदेश सह मंत्री कुमारी राशि त्रिवेदी ने वर्तमान में  छत्तीसगढ  की शिक्षा  की दयनीय स्थिति से अवगत कराया एवं शिक्षा पद्धति में नैतिक मूल्यों को जोड़ा जाए इस पर जोड़ दिया।  प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दुष्यंत साहू ने बिलासपुर शहर में बढ़ते अपराधिक घटनाओं के बारे में बताया कि किस प्रकार दिनदहाड़े गोलीबाजी , चाकूबाजी, लूटपाट जैसी अपराधिक घटनाएं  मानो आम बात हो गई है इन सभी अपराधिक घटनाओं के चलते पूरे महानगर के विद्यार्थियो में भय का माहौल बना हुआ है बहन भूमिका ने खुला अधिवेशन के कार्यक्रम का आभार ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 26 जनवरी से “हाथ से हाथ जोड़ो” पदयात्रा
Next post समाजसेवी डॉ. पलक जायसवाल को कुलपति ने किया सम्मानित
error: Content is protected !!