आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आईटीएमएस प्लेटफॉर्म का किया गया ट्रायल रन
बिलासपुर. बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की महत्वपूर्ण और बहुप्रतीक्षित योजना इंटेलिजेंट ट्रैफिक एंड मैनेजमेंट सिस्टम का 15 अगस्त आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर साफ्ट लांच ट्रायल रन किया गया। विकास भवन स्थित स्व.अशोक पिंगले भवन में तैयार किए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अंतरिम सेंटर से इसका ट्रायल किया गया। ट्रायल रन के तहत नेहरू चौक में आईटीएमएस सिग्नल और विशेष प्रकार के कैमरे लगाए गए है,जिसके ज़रिए मिल रहे इनपुट से सेंटर में हाईटेक तरीके से ट्रैफिक और सुरक्षा संबधित तथ्यों का विश्लेषण किया गया। सितंबर तक शहर के पांच जंक्शन अग्रसेन चौक,सत्यम चौक,श्रीकांत वर्मा चौक,सीएमडी चौक,व्यापार विहार चौक में आईटीएमएस योजना के तहत सिग्नल और विशेष कैमरे इंस्टाल करने का काम पूरा हो जाएगा।कंसालिडेटेड स्मार्ट साल्यूलेशन इंप्लीमेंटेशन प्रोग्राम के तहत बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आईटीएमएस की सुविधा शहर को देने जा रही है.जिसमें शहरी यातायात का व्यवस्थित संचालन किया जाएगा,इस योजना के अमल में आने से कोई भी ट्रैफिक नियम को तोड़ नहीं पाएगा और अगर कोई ट्रैफिक नियमों को तोड़ता है तो कैमरे के ज़रिए ट्रैस करके ई चालान खुद ब खुद उसके पास पहुंच जाएगा। सुरक्षा की दृष्टी से भी यह योजना काफी महत्वपूर्ण है,चौक चौराहों पर लगे विशेष कैमरे के ज़रिए पूरे शहर की निगरानी की जा सकेगी। इसके अलावा आपदा के समय भी इस सिस्टम के ज़रिए बेहतर काम किया जा सकेगा.किसी भी आपातकाल के लिए इस सिस्टम के ज़रिए व्यवस्था बनाई जा सकेगी।
ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले कैप्चर हुए,संदिग्ध चेहरे पकड़ाए
ट्रायल रन में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी श्री अजय त्रिपाठी,आईटीएमएस समेत पूरी स्मार्ट सिटी की टीम मौजूद रही। इस दौरान नेहरू चौक में लगे विशेष प्रकार के कैमरे के ज़रिए चौक में यातायात नियमों का उल्लंघन करते बहुत से लोग कैप्चर किए गए,जिनके गाड़ी का नंबर आटोमेटिक स्कैन हो गया। इसके ज़रिए नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहन भी आटोमेटिक स्कैन किए गए। ट्रायल के तौर पर कुछ लोगों के चेहरों को संदिग्ध और वांटेंड के रूप में साफ्टवेयर में अपलोड किया गया था,वे लोग जैसे ही कैमरे की जद में पहुंचे तो सिस्टम ने सेंटर में बैठें लोगों को आगाह कर दिया और उनकी लोकेशन और पूरी जानकारी मिनट भर में उपलब्ध हो गई,जो सुरक्षा और अपराध के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा ट्रायल में कचरा गाड़ियों की गतिविधि समेत अन्य चीजों का ट्रायल किया गया।
तारबाहर में बन रहा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत शहर भर में लगने वाले विशेष कैमरों के ज़रिए ट्रैफिक सिस्टम तथा अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी और नियंत्रण के लिए तारबाहर थाना परिसर में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम तैयार किया जा रहा है। जहां से पूरे शहर की निगरानी रखी जाएगी.
एक ही जगह से ट्रैफिक सिस्टम होगा संचालित,दुर्घटना होने पर तत्काल मदद,स्पीकर के ज़रिए सूचना और चेतावनी भी
आईटीएमएस प्रोजेक्ट के माॅनिटरिंग के लिए बन रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम में एक ही जगह से शहर के ट्रैफिक सिस्टम को संचालित किया जाएगा इसके अलावा अगर कोई ट्रैफिक रूल तोड़ेगा तो चालान संबंधित के पते पर खुद ब खुद चला जाएगा,शहर के हर हिस्से में लगे कैमरे के ज़रिए कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जा सकेगी जो सुरक्षा और अपराध के दृष्टिकोण से काफी अहम है.जंक्शन में लगे स्पीकर के ज़रिए नो पार्किंग वाहनों को चेतावनी भी दी जा सकेगी। स्पीकर के ज़रिए शहर के सभी जंक्शन में एक साथ आम सूचना भी दी जा सकेगी। नगरीय निकाय की ई-गवर्नेंस सेवा का लाभ सीधे यहाँ से भी लिया जा सकेगा । किसी भी आपदा के समय कंट्रोल रूम के ज़रिए उससे निपटने का काम आसानी से किया जा सकेगा,दुर्घटना होने पर तत्काल मदद मिलेगी। किसी भी आपातकाल के लिए इस सिस्टम के ज़रिए व्यवस्था बनाई जा सकेगी।