August 25, 2022
डीजल चोरी करने वाले आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. थाना सिरगिटटी पुलिस की चोरी पर की गई वैधानिक कार्यवाही। सीपीसीबीएल कंपंनी से डीजल चोरी करने वाला पुलिस के गिरफ्त मे चोरी हुई मशरूका शत-प्रतिशत किया गया बरामद आरोपी के कब्जे से एलंकी पाना व 30 लीटर डीजल कीमती 3000 रू. किया गया जप्त। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मनराखन सिंह क्षत्रिय पिता स्व. चमरू सिंह क्षत्रिय उम्र 54 वर्ष निवासी पौंसरा थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग.) का दिनांक 24.08.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सिरगिट्टी स्थित कंपनी सीपीसीबीएल मे लोडर मशीन सीजी10एजी 3146 को दिनांक 23-24.08.2022 मे ड्राईवर लव ंिसंग को चलाने के लिये दिया गया था। जिसने दिनांक 24.08.2022 के रात्रि 01.30 बजे लोडर मशीन के डीजल टैंक के नीचे का नट बोल्ट को एलंकी पाना से खोलकर 20-20 लीटर के दो जेरिकने मे एक जेरीकने मे पूरा भरा एवं दूसरे जेरीकने मे आधा भरा करीबन 30 लीटर डीजल चोरी किया जिसे गार्ड दीपक कुमार दुबे द्वारा मौके पर पकडा गया रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे विवेचना के दौरान आरोपी लव सिंग गोड पिता रामकुमार गोड उम्र 24 वर्ष निवासी खरकेना थाना हिर्री जिला बिलासपुर एवं चोरी हुये डीजल को सीपीसीबीएल कंपंनी के अधिकारियों से बरामद कर आरोपी लव सिंह गोड का मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिन्होने अपने मेमोरेण्डम कथन मे लोडर मशीन से 02 जेरीकेन मे डीजल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी हुये 02 जेरीकेन मे 30 लीटर डीजल 3000 रू. जप्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा सदर का सबूत पाये जाने से दिनांक 24.08.2022 को 18.00 बजे गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।