विधि महाविद्यालय के परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कुलसचिव को छात्रों ने दिया ज्ञापन

बिलासपुर. विधि महाविद्यालय के छात्रों द्वारा परीक्षा आवेदन की तिथि में वृद्धि के विषय में शनिवार को कुलसचिव व कुलपति महोदय को ज्ञापन सौपा गया । ज्ञात हो कि 29/11/2019 से विधि संकाय के छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन की तिथि निर्धारित की गई थी जिसका अंतिम दिवस 07/12/2019 को होने वाला है, मगर बहुत से प्रथम वर्ष के छात्रों तथा दूसरे विश्वविद्यालय से आये छात्रों को परीक्षा फॉर्म आवेदन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,चुकी जब वह परीक्षा आवेदन की कोसिस कर रहे है तो उनके सामने अपने प्रवेश को लॉक कराने के ऑप्शन सामने आ जा रहा है ।जिसको सुधरवाने के लिए महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय का चक्कर काटने पैड रहा है।जिससे अभी तक बहुत से छात्र परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित हो जा रहे है और आज अंतिम तिथि होने के कारण काल से उन्हें लेट फीस देना होगा ,जो कि छात्रों के हित में नही है।अतः इन मांगो को लेकर छात्रों के प्रतिनिधि मंडल ने कुलसचिव को तिथि बढ़ाने की मांग की।जिसमे कुलसचिव महोदय ने तिथि बढ़ाने का आश्वाशन देने के लिए तुरंत हमारे आवेदन को अग्रेसित किया और छात्रहित में फैसला लेने की बात की।इस मौके पर मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,सज्जन तिवारी,उज्ज्वल यादव,अनिमेष यादव,सुमीत तिवारी,प्रियंक ठाकुर,गौरव,विकास के रूप में प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहे।