November 23, 2024

समाजसेवी चंचल सलूजा को ब्लड डोनेशन के लिए SSP ने जीवन रक्षक सम्मान से किया सम्मानित

बिलासपुर. पुलिस जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी एवं  आश्र्यनिष्ठा वेलफेयर सोसाइटी  सेवी संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन पुलिस ग्राउंड किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर मानव धर्म के सबसे बड़ा कर्तव्य का पालन किया। इस दौरान 15 बार से अधिक रक्तदान कर चुके समाजसेवी संचल सलूजा का सम्मान बिलासपुर एसपी पारुल माथुर द्वारा किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद समाज सेवी  सलूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा कभी भी यह सोच कर रक्तदान नहीं किया गया कि इससे किनको  लाभ मिलेगा बल्कि किसी के जीवन में महत्वपूर्ण समय में सहयोग देने के काबिल बनना ही उनका लक्ष्य रहा है। मानव जीवन प्राप्त करने के बाद किसी तरह समाज के काम आ जाना और जरूरतमंद लोगों की थोड़ी सी मदद कर पाने की कामना को लेकर ही उनके द्वारा समाज सेवा का कार्य किया जाता है और आगे भी लगातार उनके द्वारा रक्तदान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महापौर कप पर जूनियर ब्वॉयज का कब्जा, 25 हजार व शील्ड से हुआ सम्मान, एनआईए की टीम को 6-5 से हराया
Next post रोशन भास्कर बने NSUI प्रदेश सचिव
error: Content is protected !!