May 23, 2024

भव्य हेलमेट एवं यातायात जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दिखाई रैली को हरी झंडी

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, पारुल माथुर के दिशा निर्देश पर बिलासपुर पुलिस द्वारा एक “भव्य हेलमेट एवं यातायात जन जागरूकता रैली” का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड मैदान में किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित बघेल ने बताया कि पिछले दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा  विकास कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक (भपुसे,प्रशिक्षु) एवं यातायात पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए थे कि आम जनता के सहयोग एवं आपसी समन्वय से एक भव्य हेलमेट एवं यातायात जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जावे।इसी क्रम में दिनांक 6 मार्च 2022 को स्थानीय पुलिस परेड मैदान में विशाल हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें प्रातः 10:00 बजे  पारुल माथुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गयाlरैली का मुख्य आकर्षक के रूप में हेलमेट एवं यातायात जागरूकता रथ पुलिस वाहन तैयार किया गया,जिसमें यातायात नियमों के साथ जागरूकता संबंधी बड़े आकार के होल्डिंग एवं कट आउट लगे हुए थे, जो रैली के सबसे आगे रखा गया था।
हेलमेट रैली पुलिस मैदान से प्रारंभ होकर, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक ,लिंक रोड, सीएमडी चौक, पुराना बस स्टैंड ,तेलीपारा रोड, कोतवाली चौक, गोल बाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक, गोडपारा,शनिचरीपड़ाव, गांधी चौक गुरु नानक चौक, छठ घाट ,राजकिशोर नगर ,बसंत विहार,नूतन चौक ,महामाया चौक, नेहरू चौक ,मुंगेली नाका, मंगला चौक से गौरव पथ, महाराणा प्रताप चौक, भारती नगर चौक, मगरपारा चौक, इंदु चौक ,राजीव गांधी चौक, राजेंद्र नगर चौक ,अंबेडकर चौक से पुनः पुलिस लाइन पहुंचकर समाप्त हुआ।इस दौरान रैली में उपस्थित एन0सी0सी0 सीनियर डिवीजन के छात्र-छात्राएं, होमगार्ड के महिला एवं पुरुष, बिलासपुर पुलिस के महिला एवं पुरुष, अधिकारी एवं जवान, दूसरी वाहिनी सकरी के जवान, रोटरी क्लब रॉयल बिलासपुर के सदस्य एवं पदाधिकारी, सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य बिलासपुर के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के सदस्य, साथ ही सत्य ऑटो प्राइवेट लिमिटेड जे0डी0 टाटा, त्रिपुर बजाज,कृष्णा हुंडई,मोसाजी होंडा, गैलेक्सी मोटर्स, ड्रीम होंडा, यामहा वर्ल्ड, शुभ होंडा, सुजुकी बिलासपुर सभी ऑटो डीलर्स के प्रतिनिधि एवं एक्सपर्ट सहित बिलासपुर वासी महिला एवं पुरुष दुपहिया वाहन में आई0 एस0 आई0 मार्क हेलमेट धारण करते हुए 400 से अधिक की संख्या में शामिल हुए।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य बिलासपुर वासियों को दुपहिया वाहन चलाते समय सर की चोट से बचाव हेतु जागरूक करना है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं के खतरों को कम किया जा सके, रैली दौरान हेलमेट की उपयोगिता एवं आवश्यकता संबंधी स्लोगन एवं नारे भी लगाए गए। रैली के मार्ग के साथ-साथ बिलासपुर के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों में ऑटो डीलर्स, कार सेल्स एवं दुपहिया वाहन एजेंसी के सहयोग से 350 की संख्या में हेलमेट उपयोगिता सहित दुर्घटनाओं के बचाव के 08 बिंदुओं को चिन्हित करते हुए आकर्षित होडिंग लगाए गए,जिसमें लोगों को यातायात नियमों के पालन एवं दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय चित्र के माध्यम से प्रदर्शित कराया गया।
आज के इस रैली में विकास कुमार सहायक पुलिस अधीक्षक भ0पु0से0 प्रशिक्षु ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  उमेश कश्यप, यातायात बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  रोहित बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  रोहित झा नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) , स्नेहिल साहू नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजूलता बाज, अशोक वर्मा सेनानी नगर सेना रक्षित निरीक्षक  धनेंद्र ध्रुव बिलासपुर के सभी थानों के नगर निरीक्षक  एवं यातायात पुलिस के निरीक्षक जवान, एन0सी0सी0 7 बटालियन के लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा यातायात समिति के अशोक श्रीवास्तव, मुकुंद शर्मा, भुट्टो राज  विद्या गोवर्धन, परमजीत सिंह अनूप कश्यप, बिलासपुर रेडियो केआर फ़िज़ा एवं संस्कृति तथा प्रिंट एवं मीडिया के प्रतिनिधि सहित बिलासपुर पुलिस के अधिकारी एवं जवान बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दैनिक वेतन भोगियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर नेहरू चौक में दिया धरना
Next post शिक्षा मंत्री को योग शिक्षकों की नियमित भर्ती हेतु योग आयोग के मास्टर ट्रेनरों ने सौपा ज्ञापन
error: Content is protected !!