VIDEO : धान बेचने वंचित हो रहे किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. एक ओर जहां राज्य सरकार किसानों के प्रति समर्पित होकर काम रही है तो वहीं दूसरी ओर व्यवस्था संभालने बैठे अधिकारियों के कारण सरकार के प्रति आम लोगों की नाराजगी बढ़ रही है। धान खरीदी केन्द्र तक किसानों का रिकार्ड अभी तक अपडेट नहीं हुआ है। इस लिये उन्हें खरीदी केन्द्रों से टोकन नहीं दिया जा रहा है। तहसीलदार और पटवारियों के चक्कर काटने के बाद भी जब समस्या का हल नहीं हुआ कुछ किसानों ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। इन किसानों का कहना है कि हमारा फसल तैयार है किंतु हमे धान को बेचने की अनुमति नहीं मिली है।
रतनपुर क्षेत्र के ग्राम कर्रा नवापारा में रहने वाले दर्जनों किसानों ने बताया कि वर्ष 2021 में हम लोगों ने अपना फसल धान मंडी में बेचा था किंतु इस बाद कम्प्यूटर में रकबा शून्य दिखा रहा है इसलिये हम लोगों को टोकन नहीं दिया जा रहा है। पटवारी कार्यालय में रकबा दिख रहा है किंतु मंडी में रकबा शून्य है। तसहसीलदार से शिकायत करने के बाद भी समस्या जस की तस है। इसी तरह चपोरा क्षेत्र के 152 किसानों का रकबा शून्य हो गया है। ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर रिकार्ड सुधारने की गुहार लगाई है।