December 15, 2022
राहुल गांधी की पदयात्रा से युवा आकर्षित हो रहे हैं : प्रियंका
युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव तथा प्रदेश की सह प्रभारी प्रियंका सारसर ने कांग्रेस भवन में जिला युवा कांग्रेस की बैठक लेकर बूथ जोड़ों युथ जोड़ों के तहत संगठन पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं । प्रियंका जी ने कहा है कि राहुल गांधी जी की पदयात्रा से प्रेरित होकर युवा कांग्रेस की ओर आकर्षित हो रहे हैं । मोदी कितना चलते हैं राहुल गांधी के साथ पूरा देश चल रहा है। सांसद राहुल गांधी जी ने बता दिया है कि आज कांग्रेस सबसे बड़ा संगठन है और मजबूत संगठन है। उन्होंने कहा है कि युवा कांग्रेस में अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन में जगह दी जाएगी और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं की भूमिका ज्यादा होगी । बैठक को संबोधित करते हुए प्रियंका सारसर जी ने कहा कि जो कांग्रेस के चुनाव मे नहीं लडपाए उन्हें भी संगठन तथा बूथ में बड़ी जवाबदारी दी जाएगी । उन्होंने संगठन पदाधिकारी को संबोधित करते कहा कि सभी को मिलकर संगठन को मजबूत करना है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जिताना है सभी को अपना अपने बूथ में काम करना होगा। और अपने बूथ को जिताने का संकल्प लेना होगा । आज की बैठक में युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मोनू अवस्थी जिला अध्यक्ष राजू यादव, युवा प्रदेश महासचिव अंकित गोरहा, नितेश सिंग ठाकुर अमितेष राय पूर्व उपाध्यक्ष अमित दुबे समेत सभी विधानसभा के पदाधिकारी मौजूद थे ।बिलासपुर जिले के तखतपुर ,बिलहा , मस्तूरी कोटा तथा बिलासपुर विधानसभा के विधानसभा अध्यक्षों के साथ रायसुमारी करते हुए प्रत्येक बूथ में कर्ताओं की तैनाती को लेकर जिला एवं विधानसभा के अध्यक्षों के रायशुमारी की है प्रत्येक विधानसभा में प्रत्येक बूथ में युवक कांग्रेस के पद पद कार्यकर्ता दिल्ली से ऑनलाइन जुड़ेंगे आज 2 घंटे तक युवा कांग्रेस के पदाधिकारी को प्रियंका ने संगठन के जानकारी दी। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजू यादव ने बताया कि संगठन के संदेश पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक बूथ में 5,5 कार्यकर्ता तैनात रखने बिलासपुर जिले में 51665 ऑनलाइन थे बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में अकेले 15,000 से अधिक युवा युवा सदस्य बनाए गए थे जिले 6 विधानसभा में लगभग 70,000 युवा जुड़े हैं और जिले में 71 पदाधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं बिलासपुर विधानसभा में 17 सदस्य बनाए गए हैं वहीं दूसरी ओर सर्वाधिक सदस्य मसूरी विधानसभा में 13594 सदस्य तथा 11812 बेलतरा विधानसभा में बनाए गए हैं । आज के आज की महत्वपूर्ण बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष जय किशन यादव ,अमित दुबे, नितेश सिंह बेलतरा अध्यक्ष अजय यादव, बिल्हा अध्यक्ष सुनील साहू कोटा विधानसभा अध्यक्ष पुष्पाकात कश्यप
मस्तूरी अध्यक्ष सुनील पटेल आसिफ खान ,रामेश्वर पूरी गोस्वमी , पुष्पेंद्र साहू , मेडी राव बिलाल खान ,राज यादव ,इजहार खान,वीरेंद्र लहरसन , देवेन्द्र कृष्णन , संतोष सिंग , मीर अमीन स मेत अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।