January 10, 2023
जुआ खेलते चार पकड़ाए, 11200 जब्त
बिलासपुर. उपपुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर के निर्देश परं अति०पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल द्वारा जिले में जुआ पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड करने निर्देश प्राप्त हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा फैजुल होदा शाह के हमराह में सरकंडा पुलिस के द्वारा जुआ पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी 1. देवनारायण कश्यप पिता मेवा लाल कश्यप उम्र 40 साल साकिन चिंगराजपारा 2. विवेक मौर्य पिता बरसातु लाल मौर्य उम्र 32 साल साकिन बिन्नु बाडी अमरैया चौक चिंगराजपारा 3. राकेश वर्मा पिता लतेल वर्मा उम्र 26 साल साकिन मोपका थाना सरकंडा बिलासपुर 4. लाला कश्यप पिता रामावतार कश्यप उम्र 34 साल साकिन चिंगराजपारा थाना सरकंडा बिलासपुर छ.ग. को जुआ खेलते पकडा गया जिनके कब्जे से कुल 11200 रूपये जप्त किया गया हैं आरोपियो के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह प्र. आर. विनोद यादव, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, अशफाक अली, राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, अविनाश कश्यप, भागवत चंद्राकर, मनीष वाल्मिक, सोनू पाल का सराहनीय योगदान रहा।