रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण कार्य होने के कारण गाड़ियों के चाल में होगा बदलाव

बिलासपुर.  उतर मध्य रेलवे इलाहाबाद रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं इलाहाबाद एवं प्रयाग के मध्य दोहरीकरण का कार्य दिनांक 28 जुलाई से 07 अगस्त, 2019 तक किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। उतर मध्य रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जुलाई को दिनांक 28 से 30 जुलाई, 2019 को 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एवं दिनांक 31 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2019 को दोंनों गाडियों को परिवर्तित मार्ग से चलने की धोषणा की गयी थी। आज प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 01 अगस्त, 2019 को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस एवं दिनांक 31 जुलाई, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी। 
रदद होने वाली गाडियां
1. दिनांक 01 अगस्त, 2019 को छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी।
2. दिनांक 31 जुलाई, 2019 को दुर्ग से चलने वाली 15150 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी।  

उतर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन आधुनिकीकरण का कार्य एवं नॉन इंटरलाकिंग के कार्य के फलरूवरूप इस खण्ड पर दिनांक 15 अगस्त से 25 अगस्त, 2019 तक उतर पश्चिम रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसकी जानकारी इस प्रकार है-
रदद होने वाली गाडियां
1. दिनांक 22 अगस्त, 2019 को बिलासपुर से चलने वाली 18245 बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।
2. दिनांक 25 अगस्त, 2019 को बीकानेर से चलने वाली 18246 बीकानेर-पूरी एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच रदद रहेगी ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!