May 9, 2024

ब्लॉक कांग्रेस 01 के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के जन्मदिवस पर वरिष्ठ कांग्रेस जनों का सम्मान किया


बिलासपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के जन्मदिन पर आज कांग्रेस भवन में केक काटकर खुशियां मनाई गई तथा वरिष्ठ कांग्रेसी जनों का सम्मान किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 के द्वारा शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर सभापति शेख नजरुद्दीन, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन ने ब्लॉक के वरिष्ठ कांग्रेसियों का सम्मान किया। वरिष्ठ नेताओं में  किशोरी लाल गुप्ता, शिवा मुदलियार, जरीना बेगम, शेखर मुदलियार, गंजपाल सिंह, रामप्रसाद, उत्तम चटर्जी, चनु दास शर्मा,  सरदार अली, इरशाद अहमद सिद्दीकी, सुधीर सिंह, सारंग राव हुमने,  अनूप बिडीका सहित 30 वरिष्ठ कांग्रेसियों का श्रीफल साल से सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभापति शेख नजरुद्दीन ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कांग्रेस की राजनीति में एक कार्यकर्ता के रूप से बूथ स्तर पर काम शुरू किया था, वे कोंडागांव में कांग्रेस के लिए काम करते हुए विधायक बने। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने मोहन मरकाम की जीवनी पर प्रकाश डाला और एक कार्यकर्ता के रूप में मोहन मरकाम के काम की शैली की तारीफ की। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं, उन्होंने बूथ स्तर पर युवा कांग्रेस से लेकर प्रदेश कांग्रेस की राजनीति की और कांग्रेस के एक कर्मठ कार्यकर्ता के रूप में कांग्रेस को मजबूती प्रदान की। योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मोहन मरकाम के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी, आदिवासी तथा किसानों के हितैषी सरकार मोहन मरकाम हर कार्यकर्ताओं को तवज्जो देते हैं। आज विद्यानगर अशफाकउल्ला वार्ड में वरिष्ठ कांग्रेसजन के सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह, सीताराम जायसवाल, सारंग राव हुमने, अर्जुन सिंह, राघवेंद्र सिंह, रमजान गौरी, रिजवान खान, शेख निजामुद्दीन, दिलीप कक्कड़,  बजरंग,  दिलीप साहू, आदिल खान, राजू यादव समेत अनेक कांग्रेसी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वाहन से अवैध शराब का कारोबार करवाने वाले आरोपी को एक वर्ष का कारावास एवं 30,000 रूपये जुर्माना
Next post अंतर राज्यीय गांजा तस्कर को न्यायालय ने सुनाई 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा
error: Content is protected !!