January 31, 2023
यातायत नियमों का उल्लंघन करने वालों को दिखाया आईना
नोयडा. दिनाँक 28 जनवरी 2023 को 7x वेलफेयर टीम ने ट्रैफिक वालंटियर्स और नोयडा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से सड़क सुरक्षा को और मजबूत बनाने हेतु एक अनोखा प्रयास किया जिसमें उन्होंने नियम तोड़ने वालों को आईना दिखा कर उन्हें उनकी गलती के बारे में अवगत कराया। ऐसे लोग जिन्होंने हेलमेट नही लगाया था, हेलमेट लॉक नही किया था, सीट बेल्ट नही लगा रखा था, जब उन्हें आईना दिखाया गया तो उन्हें शर्मिंदगी का अहसास हुआ और उन्होंने आगे से यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का संकल्प लिया। 7x टीम के सदस्य ने बताया कि जैसे वो प्रत्येक सप्ताह मिलकर अलग अलग चौराहों पर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करते हैं, अगर इन्हें बाकी विभागों का भी साथ मिले तो हर घंटे होने वाली दुर्घटनाओं को बहुत हद तक कम किया जा सकता है। टीम का एक प्रयास है कि नोयडा सड़क सुरक्षा के मामले में मिसाल बने और दूसरे शहर इसका अनुकरण करें । आज के अभियान में ट्रैफिक विभाग से ट्रैफिक इंस्पेक्टर राम सिंह , टी एस आई अशोक सिंह, योगेन्द्र सिंह और वहां मौजूद यातयात कर्मियों ने टीम का साथ दिया ।