श्रुति नि:शुल्क सिलाई सेंटर में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बिलासपुर. नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट रेलवे गायत्री मंदिर बुधवारी बाजार में चल रहे विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति द्वारा संचालित श्रुति नि:शुल्क सिलाई सेंटर के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्षय में ,अनेकों रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें डांस ,गायन , रैम्पवॉक , पास एंड पास गेम,हाउजी, विभिन्न प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रकांत साहू संस्थापक विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति ,सरबजीत कौर वरिष्ठ समाजसेवी , सुनीता चावला कैरियर पॉइंट, पिंकी गौड़ शिक्षिका डीएवी स्कूल, संध्या विश्वास प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज, रंजीता दास संस्थापिका सौम्य एक नई उड़ान ,द्वारा अपने अपने वक्तव्य से कार्यक्रम को और रोचक बनाया एवं बच्चों को जागरूक करने के लिए अनेकों बातें बताई गई साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के गुण भी अतिथियों द्वारा बताए गए ।
श्रुति नि:शुल्क सिलाई सेंटर की संस्थापिका चुन्नी मौर्य ने बताया की पिछले 1 वर्षों से सिलाई सेंटर में अति जरूरतमंद बहने आकर नि:शुल्क सिलाई सीख रही हैं साथ ही पिको फॉल करके और बाहर के कपड़े सिल कर धन उपार्जन कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य हर उन जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके ,साथ ही उन्होंने बताया कि सिलाई सेंटर में कोई भी आकर नि:शुल्क सिलाई सीख सकता है ,सिलाई सीखने के लिए 90 39 282825 पर संपर्क कर सकते है।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में घनश्याम गुप्ता, राजेश कश्यप, महेंद्र निर्मलकर ,ओम साहू, योगिता साहू, रश्मि कुशवाहा ,रोशन ठाकुर ,डुग्गु वस्त्रकार,शारदा लाकडे, जीवन साहू का सहयोग रहा।