मोटर साइकल में शराब तस्करी करने वाले दो लोगों को तोरवा पुलिस ने पकड़ा

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षकसंतोष कुमार सिंह द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशामुक्त करने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिपालन में  तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति काले रंग के हीरो पैशन प्रो मोटरसायकल में भारी मात्रा में शराब रखकर परिवहन करते ले जा रहे है कि सूचना पर तोरवा पुलिस टीम तत्काल एक्शन लेते हुए सूचना स्थल हेमूनगर ओव्हर ब्रिज के नीचे पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियो को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम पता राहुल राजपूत पिता ईश्वर राजपूत उम्र 35 साल साकिन गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. 2. हितेश भारती गोस्वामी पिता तेज लाल भारती उम्र 31 साल साकिन गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. जिनके कब्जे से कुल 12.240 लीटर देशी शराब व घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल क्रमांक सीजी 10 ई एन 8320 जप्त किया गया आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 ( 2 ), 59क आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिर्की, सउनि विदेशी राम साहू, आर. धीरेन्द्र सिंह,कमलेश्वर शर्मा, उदय पाटले का सराहनीय योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!